गुरुग्रामः शादी का दबाव बना रहा था शख्स, इनकार करने पर महिला की कर दी हत्या

पुलिस ने आरोपी उपेन्द्र कुमार (23) को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर 10 थाने में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 101 (हत्या), 61 (आपराधिक साजिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भारतीय छात्र की कनाडा में हुई हत्या, टारगेट कीलिंग के आरोप में 4 संदिग्ध गिरफ्तार

नई दिल्लीः गुरुग्राम के सेक्टर 37 में शनिवार को एक 24 वर्षीय महिला सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला को सिर में गोली मारी गई। घटना उस समय हुई जब वह काम पर जा रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सेक्टर 10 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सेक्टर 10 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 101 (हत्या), 61 (आपराधिक साजिश) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी उपेन्द्र कुमार (23) को उसी दिन गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने शादी के लिए बनाया दबाव

पीड़िता (राधा) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के किशनपुर गांव की रहने वाली है। राधा अपने पति और दो बेटियों के साथ रहती थी। राधा और उपेंद्र (आरोपी) पहले एक ट्यूशन सेंटर में शिक्षक थे। समय के साथ राधा के पति को उनके संबंधों पर संदेह होने लगा, जिससे विवाद बढ़ने लगे। आखिरकार, राधा ने दो साल पहले अपने पिता और बेटियों के साथ गुरुग्राम शिफ्ट हो गई। लेकिन उपेंद्र ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार शादी के लिए दबाव बनाता रहा।

सड़क पर रोका, शादी से इनकार करने पर मार दी गोली

पीड़िता के पिता के अनुसार, राधा ने उसका कॉल्स उठाना बंद कर दिया और बाद में उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। शुक्रवार को जब राधा काम पर जा रही थी, तब सेक्टर 37 के एक पार्क के पास उपेंद्र ने उसे रोक लिया और फिर से शादी का दबाव डाला। जब राधा ने साफ इनकार कर दिया और वहां से जाने की कोशिश की, तो उपेंद्र ने गुस्से में आकर पिस्तौल निकालकर उसके सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है। इंस्पेक्टर रामबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article