गुलमर्ग फैशन शो विवाद: सीएम उमर अब्दुल्ला ने रिपोर्ट तलब की; आयोजकों ने वीडियो हटाया, मांगी माफी

रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सेमी-न्यूड कपड़ों में मॉडल्स के रैंप वॉक की तस्वीरें वायरल होने के बाद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के आरोप लगे

jammu kashmir cm omar abdullah

विवाद के बाद, आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी। Photograph: (Grok)

गुलमर्ग: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रमजान के पवित्र महीने के दौरान आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद छिड़ गया है। इस शो में सेमी-न्यूड कपड़ों में मॉडल्स को बर्फीले माहौल में रैंप वॉक करते दिखाया गया, जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है।

विवाद बढ़ने के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जो तस्वीरें मैंने देखी हैं, वे स्थानीय संवेदनशीलता की पूरी तरह से अनदेखी करती हैं, और वह भी रमजान के इस पवित्र महीने में। मेरी टीम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और मैंने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।"

मीरवाइज उमर फारूक और अन्य नेताओं ने क्या कहा?

कश्मीर के प्रमुख धार्मिक नेता और हुर्रियत प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक ने भी इस आयोजन की निंदा की। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, "रमजान के इस पवित्र महीने में गुलमर्ग में इस तरह का अश्लील फैशन शो आयोजित किया जाना चौंकाने वाला और निंदनीय है। कश्मीर अपनी सूफी-संत परंपरा और धार्मिक मूल्यों के लिए जाना जाता है, ऐसे में इस तरह की अश्लीलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोजकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"

सामाजिक कार्यकर्ता राजा मुजफ्फर भट ने भी इस कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कहा, "गुलमर्ग में रमजान के दौरान इस तरह के फैशन शो की अनुमति किसने दी? पर्यटन विभाग और गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (GDA) के अधिकारी इस पर जवाब दें। हमारी नैतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताओं को क्यों तोड़ा जा रहा है?"

विवाद के बाद आयोजकों ने मांगी माफी, Elle India ने हटाया वीडियो

इस आयोजन का वीडियो एक प्रतिष्ठित फैशन पत्रिका Elle India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया था, लेकिन विवाद के बाद इसे हटा दिया गया। यह शो प्रसिद्ध फैशन ब्रांड ‘Shivan & Narresh’ द्वारा उनके 15वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

विवाद के बाद, आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी। आयोजकों ने एक्स पोस्ट में लिखा, हमारी मंशा केवल रचनात्मकता और स्की-लाइफस्टाइल को सेलिब्रेट करने की थी। हम सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करते हैं और अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो हम दिल से क्षमा चाहते हैं। भविष्य में हम और अधिक संवेदनशील और सतर्क रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article