राजकोट: टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 22 की मौत, कई घायल; मालिक गिरफ्तार

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने हादसे में मरने वालों के परिवार को चार लाख और घायलों के परिवार वालों को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है। \r\n

एडिट
gujarat Rajkot Massive fire broke out in gaming zone of TRP Mall 17 dead many people feared still trapped

राजकोट में टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग (Photo: IANS)

राजकोट: गुजरात में राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में भयंकर आग लग जाने से 22 लोगों की मौत हो गई है। राजकोट जिला कलेक्टर प्रभव जोशी ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है।

बताया जा रहा है यह आग दोपहर में लगी है। शवों की संख्या पर बोलते हुए फायर स्टेशन अधिकारी आरए जोबनने ने कहा है कि अभी हम सटीक संख्या बता नहीं पा रहे हैं। लाशों को दोनों तरफ से निकाला जा रहा है।

घटना पर पीएम मोदी और गुजरात के सीएम समेत कई और नेताओं ने भी ट्वीट किया है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हादसे में मरने वालों के परिवार को चार लाख और घायलों के परिवार वालों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।

गेमिंग जोन का मालिक हुआ गिरफ्तार

गुजरात के राजकोट जिले के कालावड में शनिवार की शाम आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार सयाजी होटल के पीछे बने टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई है। अब तक हादसे में कुल 22 लोगों की जान जा चुकी है।

गेमिंग जोन में जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीकेंड पर कई परिवार अपने बच्चों के साथ मॉल के गेम जोन में पहुंचे थे। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

वहीं, पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। गेमिंग जोन में अचानक आग लगी और फिर अफरा-तफरी मच गई। पांच किलोमीटर की दूरी तक धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार आग और धुएं के बीच अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि "राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।"

हादसे को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल का भी ट्वीट सामने आया है। उन्होंने लिखा है कि "राजकोट के गेम जोन में आग की घटना पर नगर निगम और प्रशासन को तुरंत बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया गया है।"

राजकोट पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा

राजकोट पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, "दोपहर में TRP गेमिंग जोन में आग लग गई। बचाव कार्य जारी है। आग नियंत्रण में है। हम अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं।"

राजू भार्गव ने आगे कहा "अब तक, लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है। हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे।"

मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है

प्रशासन की मानें तो इस हादसे में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मृतकों के शव बुरी तरह झुलस चुकी है, शवों की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय गेमिंग जोन में कितने लोग मौजूद थे।

इस हादसे के बाद राजकोट के सारे गेमिंग जोन को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के इनपुट के साथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article