नई दिल्‍ली : अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक यात्री विमान क्रैश हो गया। हालांकि इस विमान हादसे के बाद एक विज्ञापन की बेहद चर्चा है। यह विज्ञापन गुरुवार को ही ही मिड डे अखबार में प्रकाशित हुआ। इस संयोग की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। साथ ही इसे लेकर लोग जमकर कमेंट और शेयर कर रहे हैं। दरअसल, मिड डे अखबार में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ था। अखबार के फ्रंट पेज पर प्रकाशित विज्ञापन में भी एक विमान है और यह तस्‍वीर बिलकुल वैसी है, जैसी अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देखने को मिली है। 

अहमदाबाद हादसे की सामने आई तस्‍वीरों में विमान क्रैश होकर एक बिल्डिंग में फंसा नजर आया। वहीं गुरुवार को सुबह मिड डे अखबार में छपे विज्ञापन में भी एक ऐसी ही तस्‍वीर देखने को मिली है, जिसमें भी विमान एक इमारत पर लटका हुआ था।

कांग्रेस नेता ने शेयर की है विज्ञापन की तस्‍वीर

एक कांग्रेस नेता ने अखबार के फ्रंट पेज की फोटो के साथ लिखा, 'एक शख्‍स ने इसे लेकर लिखा, संयोग देखिए, ये मिड डे न्‍यूज पेपर का फ्रंट पेज है जो आज ही पब्लिश हुआ था। पेपर में एयर इंडिया को किनारे पर क्रैश होकर एक बिल्डिंग से लटके दिखाया गया है। और शाम आते-आते ही ऐसा ही एयर इंडिया का विमान क्रैश होकर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से ऐसे ही लटका हुआ है।' 

242 लोगों को ले जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8

भारतीय इतिहास के सबसे बड़े विमानन दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही इस दुर्घटना में 242 लोगों को ले जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा विमान एआई-171, बीजे मेडिकल कॉलेज के निकट एक आवासीय परिसर में जा गिरा, जिससे उसमें सवार 241 लोगों की मौत हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू और दो पायलट सवार थे। अधिकारियों के अनुसार, केवल एक व्यक्ति, 11A में बैठा भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक दुर्घटना में बच गया और वर्तमान में एक स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

241 की मौत की पुष्टि

विमान ने गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपराह्न 1:38 बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद नियंत्रण खो देने के कारण यह घनी आबादी वाले क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भीषण आग लग गई और पूरे शहर में आपातकालीन प्रतिक्रिया दल को तैनात कर दिया गया।

एयर इंडिया ने एक्स पर एक आधिकारिक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की, "अपडेट: एयर इंडिया पुष्टि करता है कि 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरने वाली एआई171 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बोइंग 787-8 विमान 1:38 बजे अहमदाबाद से रवाना हुआ था, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हमें यह बताते हुए खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एकमात्र जीवित व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है।"