निक्की और आरोपी पति विपिन भाटी। फोटोः एक्स
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक जघन्य अपराध सामने आया है। यहां एक महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा, बाल खींचकर घसीटा और फिर अपने छह साल के बेटे और महिला की बहन के सामने ही आग लगा दी। इस मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बेटे की आंखों के सामने हुई हैवानियत
यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना गुरुवार रात कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में हुई। पीड़िता की बहन कंचन ने ही घटना का वीडियो बनाया है, जिसमें एक पुरुष और महिला पीड़िता के साथ मारपीट करते और उसे बालों से घसीटते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में आग लगने के बाद पीड़िता को सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए नीचे उतरते देखा जा सकता है।
घटना के चश्मदीद पीड़िता के छह साल के बेटे ने बताया, "मेरी मम्मी के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको चांटा मारा फिर लाइटर से आग लगा दी।" मीडिया ने जब बच्चे से पूछा कि क्या उसके पिता ने उसकी माँ को मारा, तो उसने सिर्फ सिर हिलाकर हाँ में जवाब दिया।
36 लाख रुपये दहेज के लिए दी गई यातना
पीड़िता की बहन कंचन, जिसकी शादी भी उसी परिवार में हुई है, ने बताया कि उसकी छोटी बहन निक्की (उम्र 30 के आसपास) की हत्या उसके पति विपिन भाटी और ससुराल वालों ने 36 लाख रुपये के दहेज की मांग पूरी न होने पर की है। कंचन ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर लगातार मारपीट और यातनाएं दे रहे थे। उन्होंने कहा, "वे मेरी बहन को गर्दन और सिर पर मारते थे और उस पर तेजाब भी फेंका।" कंचन ने यह भी बताया कि आरोपी विपिन की दोबारा शादी कराने के लिए निक्की को घर से निकालना चाहते थे।
इलाज के दौरान पीड़िता ने तोड़ा दम, पति गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त उपायुक्त (ADCP) सुधीर कुमार ने बताया, "21 अगस्त को हमें फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को जली हुई हालत में भर्ती किया गया है और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। हमारी टीम तुरंत सफदरजंग अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।"
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत के आधार पर कासना पुलिस स्टेशन में पति विपिन और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एडीसीपी ने कहा, "विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।" पीड़िता निक्की की शादी 2016 में विपिन से हुई थी और उनका एक बेटा भी है।