ग्रेटर कैलाशः सौरभ भारद्वाज की हार, भाजपा की शिखा राय ने 3188 वोटों से दी मात

सौरभ भारद्वाज ने भी मजबूत प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः रॉय से पिछड़ गए, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद जीत सुनिश्चित की। इस सीट पर कुल 103446 वोट पड़े हैं। सौरभ भारद्वाज को कुल 46406 वोट मिले।

Greater Kailash result, Saurabh Bhardwaj loses, BJP's Shikha Rai wo, Delhi Election Results, Delhi Elections results 2025 live counting,

सौरभ भारद्वाज और शिखा राय। Photograph: (एक्स)

नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव में एक-एक करके आम आदमी पार्टी के दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद एक और दिग्गज नेता को हार का मुंह देखना पड़ा है। ग्रेटर कैलाश सीट से आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं। यहां उन्हें भाजपा की शिखा राय ने 3 हजार से अधिक वोटों से मात दी।

दोनों के बीच यहां कड़ा मुकाबला देखा गया। चुनाव आयोग के अनुसार, शिखा राय को 49,594 वोट प्राप्त किए और आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज से 3,188 वोटों की बढ़त के साथ विजयी रहीं। 

सौरभ भारद्वाज ने भी मजबूत प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः रॉय से पिछड़ गए, जिन्होंने कड़े संघर्ष के बाद जीत सुनिश्चित की। इस सीट पर कुल 103446 वोट पड़े हैं। सौरभ भारद्वाज को कुल 46406 वोट मिले।

इस मुकाबले में कांग्रेस के गरवित सिंघवी, बसपा की नियति चौधरी और अन्य छोटे दलों के उम्मीदवार काफी पीछे रह गए। कांग्रेस के गरवित सिंघवी को महज 6711 वोट ही हासिल हुए। बसपा की नियति चौधरी को 235 वोट मिले।

हॉट सीटों पर 'आप' का बुरा हाल

दिल्ली की 13 हॉट सीटों में से अधिकांश पर 'आप' को हार का सामना करना पड़ा। खासतौर पर पार्टी के तीन बड़े चेहरे—अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन, जो भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जा चुके थे—चुनाव में भी जनता ने नकार दिए।

शकूरबस्ती में सत्येंद्र जैन को भाजपा के करनैल सिंह ने 20,998 वोटों से हराया। जंगपुरा में मनीष सिसोदिया 675 वोटों से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से पराजित हुए। नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4,000 से अधिक वोटों से मात दी।

हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री बनीं आतिशी ने करीबी मुकाबले में रमेश बिधूड़ी को करीब 3,000 वोटों से हराकर अपनी सीट बचा ली।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article