चेन्नई/तिरुवल्लूरः तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी डीजल या कच्चा तेल लेकर जा रही थी। आग लगने से चेन्नई–अरक्कोणम रेल मार्ग पर ट्रेन संचालन पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद मालगाड़ी के कम से कम चार डिब्बों में भीषण आग फैल गई, जिससे उठती आग की ऊंची लपटों और काले धुएं ने आसपास के रिहायशी इलाकों में दहशत फैला दी।
यह घटना चेन्नई सेंट्रल से लगभग 43 किलोमीटर दूर तिरुवल्लूर–एगत्तूर सेक्शन में सुबह करीब 4:45 बजे हुई, जब 45 डिब्बों वाली इस मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए और देखते ही देखते चार डिब्बे आग की चपेट में आ गए। रेलवे सूत्रों के अनुसार, आग लगने का सटीक कारण अब भी जांच का विषय है।
हालांकि, अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग से उठते धुएं के चलते रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले लोगों को प्रशासन ने तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
#WATCH तमिलनाडु: तिरुवल्लूर के पास मालगाड़ी में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। pic.twitter.com/FZEanQR0eJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट
इस हादसे के कारण चेन्नई–अरक्कोणम सेक्शन में सुबह 5 बजे से सभी लोकल और उपनगरीय ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया। वहीं, शनिवार रात चेन्नई की ओर आने वाली मंगलुरु मेल, नीलगिरी एक्सप्रेस, मैसूर एक्सप्रेस, कोयंबटूर इंटरसिटी, त्रिवेंद्रम मेल और जोलारपेट्टई एक्सप्रेस सहित आठ एक्सप्रेस ट्रेनों को अरक्कोणम और काटपाड़ी के बीच शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।
इसी तरह, चेन्नई–मैसूर शताब्दी, चेन्नई–कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस, चेन्नई–तिरुपति सप्तगिरी एक्सप्रेस, चेन्नई–बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस सहित आठ आउटबाउंड ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया। चार ट्रेनों को गुडूर और रेनीगुंटा के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
दक्षिणी रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन स्टेटस की जानकारी अवश्य लें। सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 044-25354151 और 044-24354995 जारी किए गए हैं।
तिरुवल्लूर के जिलाधिकारी एम. प्रताप ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय निवासियों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की। राहत और बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की अरक्कोणम यूनिट को भी तैनात किया गया है।
फायर एंड रेस्क्यू सर्विस की कई टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं, जबकि रेलवे का तकनीकी स्टाफ वैगनों को अलग करने और लाइन बहाल करने में लगा हुआ है।
दक्षिणी रेलवे ने क्या कहा?
दक्षिणी रेलवे ने ट्वीट कर कहा, “तिरुवल्लूर के पास आग लगने के कारण, सुरक्षा कारणों से ओवरहेड पावर बंद कर दिया गया है। जिससे ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले नवीनतम अपडेट अवश्य देखें।”
हादसे के चलते हजारों यात्रियों की यात्रा पर असर पड़ा है। चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल देखा गया। कई यात्री बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेनों के रद्द होने या बीच रास्ते में रोके जाने से परेशान नजर आए।
रेलवे ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि जो भी इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल कर यातायात सामान्य किया जाएगा।