लखनऊ: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया है। माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। उमर की यह गिरफ्तारी गाजीपुर में धोखाधड़ी के मामले में की गई है।

उमर अंसारी को अपने पिता की जब्त संपत्तियों को वापस पाने के लिए अदालत में कथित तौर पर जाली दस्तावेज जमा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुख्तार अंसारी की संपत्तियां जब्त की गईं थी। गैंगस्टर की संपत्तियों को वापस दिलाने के लिए अदालत में एक याचिका दायर की गई थी।

बयान में कहा गया है कि उमर अंसारी का इरादा अवैध लाभ हासिल करने का था और उसने अदालत में अपनी मां अफशां अंसारी के कथित तौर पर नकली हस्ताक्षर वाले जाली दस्तावेज जमा किए। अफशां अंसारी फिलहाल फरार है और उस पर 50,000 रुपये का इनाम है।

फिलहाल, गाजीपुर पुलिस उमर अंसारी को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। इस मामले में पुलिस सोमवार को अधिकृत जानकारी देगी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उमर अंसारी से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हो सकते हैं।

बड़े बेटे पर पहले से ही हैं कई आरोप

दरअसल, मुख्तार अंसारी का नाम उत्तर प्रदेश की आपराधिक राजनीति में पिछले कई दशकों से चलता आ रहा है। मुख्तार अंसारी का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से ही कई मामलों को लेकर अभियुक्त है। अब छोटे बेटे की गिरफ्तारी भी माफिया के परिवार के खिलाफ काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की इसी साल मौत हो गई थी। इस घटना के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर 'धीमा जहर' देने का गंभीर आरोप लगाया था। हालांकि, तब भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी।

मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने जहर देने का दावा किया था। मौत से पहले मुख्तार अंसारी ने भी बाराबंकी कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जेल में परोसे जा रहे खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया जा रहा है।

(समाचार एजेंसी IANS इनपुट के साथ)