गौरीकुंड के पास बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

घटनास्थल की भौगोलिक स्थिति बेहद कठिन और पहाड़ी होने के कारण राहत कार्यों में चुनौतियाँ आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और UCADA की टीम मौके पर हरसंभव सहायता पहुंचाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। 

uttrakhand news,  Dehradun latest news, Dehradun news live, Dehradun news today, Today news Dehradun,

Photograph: (X)

देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ से श्रद्धालुओं को लेकर गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गौरीकुंड के जंगलों में हुए इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हुई है। यह हेलीकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का था और उसमें कुल सात लोग सवार थे, जिनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल थे।

कैसे हुआ हादसा?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे के आसपास गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और वह केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था। इसी दौरान इलाके में खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया और गौरीकुंड के पास सघन जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय घने कोहरे और खराब दृश्यता की स्थिति बताई गई है, जो हादसे का संभावित कारण मानी जा रही है।

हेलीकॉप्टर में पायलट राजवीर समेत कुल सात लोग सवार थे। यात्रियों में विक्रम रावत, विनोद, तृष्टि सिंह, राजकुमा, श्रद्धा, और राशी नाम की 10 वर्षीय बच्ची शामिल थीं। इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। SDRF, स्थानीय प्रशासन और अन्य टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।"

एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एडीजी (कानून-व्यवस्था) डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि घटनास्थल दुर्गम क्षेत्र में है, लेकिन बचाव दल ने वहां तक पहुंच बना ली है। घटना से संबंधित और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

पहले भी हो चुके हैं हेलीकॉप्टर हादसे

गौरतलब है कि इस वर्ष मई में भी उत्तराखंड में दो हेलीकॉप्टर घटनाएं हुई थीं। 17 मई को ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ की ओर जा रही एक हेलीकॉप्टर एंबुलेंस की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी। 8 मई को उत्तरकाशी में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article