फ्री बिजली से लेकर महिला आरक्षण तक, बिहार में नीतीश कुमार के 17 दिन में 10 बड़े ऐलान

नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार में 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। इससे पहले 9 जुलाई को महिलाओं के लिए बिहार में सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की गई थी।

nitish kemar, bihar news, lalu yadav,  Nitish Kumar Bihar Assembly, Nitish Kumar Vidhan Sabha, Nitish Kumar on Tejashwi Yadav, Nitish Kumar Speech, CM Nitish Kumar,

बिहार के सीएम नीतीश कुमार। Photograph: (IANS)

पटना: बिहार में चुनावी साल में राजनीतिक हलचल तेज है। विपक्ष लगातार चुनाव आयोग के विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर सवाल उठा रहा है। दूसरी ओर हाल के दिनों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए हैं। ताजा ऐलान फ्री बिजली को लेकर है। नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 1 अगस्त से बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त होगी। पिछले करीब एक पखवाड़े में क्या कुछ बड़े ऐलान नीतीश सरकार की ओर से किए गए हैं, इस पर नजर डालते हैं-  

1. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया। ये फ्री बिजली को लेकर था। सीएम की ये घोषणा 1 करोड़ 67 लाख लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। 

2. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'कुटीर ज्योति योजना' पर भी गुरुवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। 

3. कुटीर ज्योति योजना के तहत जो गरीब परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी।

4. इससे पहले, 16 जुलाई को बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर उठाया। मुख्यमंत्री नीतीश ने सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना और नियुक्ति के लिए जल्द टीआरई-4 की परीक्षा लेने को कहा। इन नियुक्तियों में भी 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को दिया जाएगा।

5. 13 जुलाई को बिहार सरकार ने प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार की 'गारंटी' दी। उन्होंने 2025 से 2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके लिए हाई लेवल कमेटी के गठन की घोषणा भी की गई। उन्होंने भविष्य में बिहार में कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना करने का भी ऐलान किया।

6. इससे तीन दिन पहले यानी 10 जुलाई को नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया। तयशुदा राशि में बड़ा इजाफा किया। उन्होंने घोषणा की कि राज्य में वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है।

7. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बड़ा फैसला 9 जुलाई को लिया गया। सीएम ने कहा कि अब सभी सरकारी और संविदा नियुक्तियों में केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण मिलेगा।

8. एक दिन पहले यानी 8 जुलाई को नीतीश कुमार ने 'बिहार युवा आयोग' का गठन करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है, जो युवाओं को रोजगार, शिक्षा और नशामुक्ति जैसे मुद्दों पर नीति सुझाव देगा। आयोग में अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय की गई है।

9. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 3 जुलाई को कलाकारों को पेंशन के लिए कदम उठाए। बिहार के वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को 3000 रुपये मासिक पेंशन देने की योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी।

10. दो जुलाई को राज्य में नई 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा' योजना का ऐलान किया गया। हाल ही में बिहार कैबिनेट ने इसको हरी झंडी दी थी। योजना के तहत युवाओं को कौशल विकास के लिए 4000 से 6000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। एक लाख युवाओं को इंटर्नशिप का लाभ दिया जाएगा।

(समाचार एजेंसी IANS के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article