नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 15 अप्रैल से अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद हो जाएगा। ऐसे में सभी फ्लाइट टर्मिनल 1 से संचालित होंगी। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यात्रियों की सुविधा के लिए यह जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि दिल्ली एयरपोर्ट से टिकट बुक करने से पहले सारी जानकारी हासिल कर लें और उसी अनुसार अपनी यात्रा प्लान करें।
#PassengerAdvisory
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 11, 2025
Attention Passengers:
Effective 15th April 2025 (0001 hrs), all flights currently operating from Terminal 2 will shift to Terminal 1 until further notice. pic.twitter.com/kkChB33rCp
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उड़ानों में चढ़ने और उतरने से संबंधित एक बड़े बदलाव की घोषणा की है। इससे आईजीआई एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हजारों यात्री प्रभावित हो सकते हैं। एयरपोर्ट के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 2 अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा, और सभी फ्लाइट टर्मिनल 1 में उतरेंगी और यहां से रवाना होंगी। यह बड़ा निर्णय टी-2 पर रखरखाव और मरम्मत के काम के चलते लिया गया है।
दिल्ली एयरपोर्ट शेयर किया पोस्ट
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "15 अप्रैल 2025 (0001 बजे) से, वर्तमान में टर्मिनल 2 से संचालित सभी फ्लाइट अगली सूचना तक टर्मिनल 1 पर स्थानांतरित हो जाएंगी। यह परिवर्तन टर्मिनल 2 पर नियोजित रखरखाव कार्य के कारण है, जो इस अवधि के दौरान उपयोग में नहीं रहेगा। कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करें या संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।"
Indigo ने जारी की सलाह
एयरलाइंस इंडिगो ने भी असुविधा से बचने के लिए यात्रियों को एक सलाह जारी की, जिसमें बताया गया कि टर्मिनल 2 (टी 2) से पहले से निर्धारित सभी फ्लाइट अब 15 अप्रैल, 2025 से अगली सूचना तक टर्मिनल 1 (टी 1) से रवाना होंगी। इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर अपने टर्मिनल और फ्लाइट की स्थिति तथा अपनी यात्रा से संबंधित अन्य अपडेट अवश्य जांच लें।