छत्तीसगढ़: बीजापुर में मारे गए पांच नक्सली, 4 किलो IED और हथियार बरामद

नक्सलियों ने सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर स्विच सिस्टम के माध्यम से IED लगाया था।

एडिट
Naxal Encounter in Abujhmad,Naxal Encounter in Chhattisgarh,Policeman Killed in Naxal Encounter,Four Naxalites killed in encounter,अबूझमाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़,छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़

प्रतिकात्मक तस्वीर- IANS

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला समेत पांच नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से स्वचालित हथियार और विस्फोटक पदार्थ तथा अन्य सामग्रियां बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने अभियान चलाया। दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुए। इस दौरान मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए। सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

जितेंद्र यादव ने कहा, "मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटिक हथियार, विस्फोटक पदार्थ और अन्य नक्सल सामग्रियां बरामद की गई हैं। मारे गए नक्सलियों के शवों को हेलीपैड के पास रखा गया है और मृत नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।"

काउरगुट्टा के जंगल क्षेत्र से चार किलोग्राम IED बरामद

इसके अलावा सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया है। बताया जा रहा है कि थाना पामेड़ क्षेत्र के काउरगुट्टा के जंगल क्षेत्र से चार किलोग्राम आईईडी बरामद की गई है।

दरअसल, सुरक्षा बलों की एक टीम सर्च अभियान पर निकली थी। इस दौरान उन्हें काउरगुट्टा-जिडपल्ली मार्ग पर चार किलोग्राम आईईडी बरामद की। नक्सलियों ने पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर स्विच सिस्टम के माध्यम से इसे लगाया था। हालांकि, सुरक्षाबलों की सूझबूझ एवं सतर्कता से समय पर आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया गया।

अधिकारियों के अनुसार, बीते शनिवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। जवान को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया। यह घटना तब घटी थी, जब सीआरपीएफ की 196 बटालियन महादेव घाट की एक टीम एरिया डोमिनेशन के लिए जंगल में निकली थी।

इससे पहले गुरुवार को सुकमा-बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किए गए थे।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article