जम्मू: रियासी आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने राजौरी के रहने वाले आरोपी हाकिम दीन को गिरफ्तार किया है। इस पर हमले में शामिल आंतकवादियों को रसद सहायता प्रदान करने में उसकी कथित भूमिका के लिए उसे गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने क्या कहा
मामले में बोलते हुए रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा है कि “रियासी आतंकी हमले में एक को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। वह मास्टरमाइंड नहीं है लेकिन हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।”
एनआईए करा रहा है हमले की जांच
रियासी हमले में नौ लोगों की जान चली गई थी और 33 लोग घायल भी हुए थे। यह हमला नौ जून को उस वक्त हुआ था जब तीर्थयात्रियों से भरी बस रियासी जिले के शिव खोरी गुफा मंदिर से कटरा जा रही थी। हमले के बाद गृह मंत्रालय ने इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा था।
50 लोगों को लिया गया था हिरासत में
हमले के बाद पुलिस ने कम से कम 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया था और उनसे आगे की पूछताछ कर रही है। इससे पहले पुलिस ने हमले से जुड़े एक आतंकवादी का स्केच भी जारी किया था और आतंकवादियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए नकद इनाम देने का भी ऐलान किया गया था।
बारामूला में मारे गए 2 आतंकी
बुधवार को जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत हो गई है। इस मुठभेड़ में एक पुलिस वाला भी घायल हुआ है।
बारामूला के राफियाबाद इलाके के वाटरगाम हादीपोरा में आज दिन भर सर्च ऑपरेशन चला था और इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुआ था। इससे पहले सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश के बांदीपोरा जिले में भी एक आंतकी मारा गया था।
मुठभेड़ अभी है जारी
मारे गए आतंकवादियों की अभी भी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि आज दिन में शुरू हुए सर्च ऑपरेशन के दौरान आंतकियों ने सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया था जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी हमला किया था। अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर अभी भी मुठभेड़ जारी है।