अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लापता फिल्ममेकर महेश, क्रैश साइट से 700 मीटर दूर थी आखिरी लोकेशन

विमान हादसे के बाद से लापता हुए एक फिल्म निर्माता के परिजन भी उनकी तलाश में जुटे हैं। साथ ही उनके परिजनों ने इसके लिए अपना डीएनए सैंपल भी दिया है।

महेश जीरावाला

महेश जीरावाला Photograph: (सोशल मीडिया)

अहमदाबाद: पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद कई परिवार अभी भी अपने लापता हुए अपने प्रियजनों की तलाश में लगे हैं।इसके लिए डीएनए सैंपल के जरिए मारे गए लोगों की पहचान कराई जा रही है। अब तक 87 शवों का डीएनए सैंपल के जरिए मिलान हो चुका है। इसी बीच विमान हादसे के बाद से लापता हुए एक फिल्म निर्माता के परिजन भी उनकी तलाश में जुटे हैं। साथ ही उनके परिजनों ने इसके लिए अपना डीएनए सैंपल भी दिया है।

दरअसल, एयर इंडिया विमान हादसे के बाद लापता हुए एक फिल्म निर्माता का मोबाइल फोन की लोकेशन आखिरी बार दुर्घटना स्थल से महज 700 मीटर दूर मिली थी। पिछले हफ्ते 12 जून को दोपहर 1:39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद लंदन जाने वाला विमान मेघानीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के कैंपस में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 और जमीन पर 29 अन्य लोगों की मौत हो गई। 

विमान हादसे के बाद से लापता हैं महेश जीरावाला

महेश कलावाडिया जो नरोदा के रहने वाले हैं और उन्हें महेश जीरावाला के नाम से भी जाना जाता है। वह म्यूजिक एल्बम का निर्देशन करते हैं। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि घटना वाले दिन वह दोपहर में लॉ गार्डन इलाके में किसी से मिलने गए थे। उन्होंने कहा “मेरे पति ने मुझे दोपहर 1:14 बजे फोन करके बताया कि उनकी बैठक खत्म हो गई है और वे घर आ रहे हैं। हालांकि, जब वे वापस नहीं लौटे, तो मैंने उनके फोन पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई तो उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन से पता चला कि वे हादसे से महज 700 मीटर दूर थे।”

अब तक 87 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान हुआ

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद सिविल अस्पताल में अपने परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों की पहचान के लिए लाइनें लगी हैं। पिछले दो दिन से अस्पताल ने शवों की पहचान करने की प्रक्रिया भी तेज की है। अब तक 90 के करीब लोगों की पहचान डीएनए सैंपल के मिलान से की जा चुकी है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के एडिशनल सिविल सुपरिडेंट रजनीश पटेल ने खुद इसकी जानकारी दी। विमान हादसे के बाद शवों की स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित होने के कारण पहचान में मुश्किलें आ रही थीं, जिससे डीएनए टेस्ट की जरूरत पड़ी।

डॉक्टर रजनीश पटेल ने सोमवार को बताया कि अस्पताल में आए शवों में से 92 शवों के डीएनए सैंपल मैच हो चुके हैं। इनमें कुछ समान थे, जिन्हें हटाया गया और 87 डीएनए फाइनल किए गए। बता दें कि इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जिनकी पुष्टि रविवार को डीएनए सैंपल के जरिए की गई।

47 लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा गया

डॉक्टर ने बताया कि अब तक 47 लोगों के शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। अभी भी 13 परिवार ऐसे हैं जो अपने प्रियजनों के अंतिम दर्शन और उनके शवों की सुपुर्दगी का इंतजार कर रहे हैं। डॉक्टर रजनीश पटेल के मुताबिक, अभी तक गुजरात के अहमदाबाद, खेड़ा, बोटाद, मेहसाणा, भरूच, अरावली, आणंद, जूनागढ़, महीसागर और गांधीनगर के परिवारों को उनके सदस्यों की डेड बॉडी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों के कंफर्मेशन की प्रक्रिया में 12 परिवारों के लोग हैं। अपने परिजन के शव के बारे में जानकारी लेने वाले 11 लोग यहां मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन लगातार पीड़ित परिवारों से संपर्क में है और उन्हें हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि डीएनए मिलान की प्रक्रिया पूरी सावधानी और वैज्ञानिक विधियों के आधार पर की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गलती न हो।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article