Fiitjee Center, Noida Photo Credit: (X, FIITJEE NOIDA)
Table of Contents
दिल्लीः आईआईटी और एम्स जैसे संस्थानों में एडमिशन के लिए तैयारी कराने वाला कोचिंग संस्थान FIITJEE इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश, बिहार के शहरों में एक के बाद एक FIITJEE के कई संस्थान बंद हो रहे हैं। इसको लेकर लाखों छात्र और पेरेंट्स असमंजस में हैं। FIITJEE के कई संस्थानों के बाहर छात्र और पेरेंट्स प्रदर्शन कर रहे हैं।
पूरे भारत में फिटजी के 73 सेंटर्स हैं लेकिन इन दिनों यह संस्थान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते कई महीनों से यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इस वजह से FIITJEE के कई संस्थान बंद हो रहे हैं। इसको लेकर छात्र मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।
दिल्ली के लक्ष्मीनगर, उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-62, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद मध्य प्रदेश के भोपाल महाराष्ट्र के अंधेरी, कांदिवली, नवी मुंबई और थाणे के संस्थान बंद हुए हैं।
गाजियाबाद के राज नगर स्थित संस्थान 10 दिनों पहले बंद हुआ था। इन सेंटर्स के बंद होने से जेईई की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। जेईई के साथ-साथ यह संस्थान नीट परीक्षा की तैयारी भी कराता है। परीक्षा की तैयारी के लिए अभिभावक लाखों की फीस भरते हैं।
पेरेंट्स ने दर्ज कराई एफआईआर
इसके बाद पेरेंट्स ने प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई है। जेईई की मुख्य परीक्षा का पहला चरण 22 जनवरी से हुआ है। ऐसे में परीक्षा के बीच में कोचिंग संस्थान बंद होने से छात्रों को काफी समस्या हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोचिंग संस्थान 12वीं के बाद 1 साल के क्लासरूम कार्यक्रम के लिए करीब 90,000 की फीस लेता है। इसके साथ ही कई छात्र तीन वर्षीय या चार वर्षीय पाठ्यक्रम भी लेते हैं जिनकी फीस लाखों में होती है।
पेरेंट्स ने शिकायत में यह आरोप लगाया है कि गाजियाबाद सेंटर के शिक्षकों को काफी समय से वेतन नहीं दिया गया है। इस मामले में गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि " जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज की गई जिसके बाद मामले की जांच शुरु की गई है। "
गाजियाबाद जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने भी कहा कि राज नगर इलाके में FIITJEE संस्थान बिना उचित लाइसेंस के चल रहे थे। गाजियाबाद के राजनगर के अलावा दिल्ली के प्रीत विहार थाने में भी एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। दिल्ली पुलिस अधिकारी ने कहा "हमें कुछ अभिभावकों से शिकायत मिली है।
हम शिकायत पर गौर कर रहे हैं। " इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली के कालू सराय शाखा में भी संस्थान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मुंबई में मुंबई महानगर क्षेत्र में भी अब तक तीन से चार FIITJEE सेंटर्स बंद किए गए हैं।
FIITJEE का अंधेरी में चल रहा सेंटर इन दिनों ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन संचालित किया जा रहा है। वहीं, कुछ संस्थान सारे शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफा दिए जाने के बाद बंद किए गए हैं।
1992 में हुई थी FIITJEE की स्थापना
FIITJEE की स्थापना साल 1992 में की गई थी। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियणा, राजस्थान समेत 17 राज्यों में इसके सेंटर्स संचालित होते हैं। इन सेंटर्स में लाखों की संख्या में छात्र एडमिशन लेते हैं और इस कठिन परीक्षा की तैयारी करते हैं।
यह एक निजी शैक्षणिक संस्थान है जो जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं के लिए छात्रों का मार्गदर्शन करता है। हालांकि, इसकी आर्थिक स्थिति साल 2021-2022 में बिगड़ने लगी थी। साल 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 461 करोड़ रूपये था। वहीं, 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू घटकर 448 करोड़ हो गया। साल 2023-24 के लिए कंपनी ने अपना टर्नओवर जारी नहीं किया है।