Fight against obesity: पीएम मोदी ने मोटापे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए किन 10 प्रमुख हस्तियों को चुना है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में मोटापे (ओबेसिटी) पर चर्चा की और ‘फिट और हेल्दी नेशन’ बनाने के लिए इस समस्या से निपटने की जरूरत पर जोर दिया।

Fight against obesity, PM Modi, ,Omar Abdullah,Anand Mahindra,anti-obesity campaign

नामित हस्तियों में राजनीति, व्यापार, खेल और मनोरंजन जगत के दिग्गज शामिल हैं। Photograph: (ग्रोक)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मोटापे और अधिक तेल के सेवन के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए 10 प्रमुख हस्तियों को नामित किया। यह पहल उनके 'मन की बात' संबोधन के बाद आई, जिसमें उन्होंने भारत में बढ़ते मोटापे और दैनिक आहार में तेल की खपत को नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से अपनी तेल खपत को 10% तक कम करने का संकल्प लेने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पहल की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "मैं मोटापे के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूत करने और खाद्य तेल की खपत कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इन लोगों को नामित करता हूं। मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भी 10 और लोगों को नामित करें ताकि यह आंदोलन और बड़ा हो सके।"

किन 10 लोगों को पीएम मोदी ने किया नामित

नामित हस्तियों में राजनीति, व्यापार, खेल और मनोरंजन जगत के दिग्गज शामिल हैं। इनमें जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, अभिनेता मोहनलाल और भारोत्तोलक मीराबाई चानू शामिल हैं। इसके अलावा, गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेता आर. माधवन, समाजसेवी और सांसद सुधा मूर्ति, भोजपुरी गायक-अभिनेता निरहुआ, शूटर मनु भाकर और इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी भी इस सूची में शामिल हैं।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम द्वारा इस अभियान में नामित किये जाने पर खुशी जाहिर की और उन्होंने भी मोटापे के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आगे दस और लोगों को नामांकित किया।

उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए मोटापे के खिलाफ इस अभियान से जुड़कर मैं बेहद खुश हूं। मोटापा कई प्रकार की जीवनशैली संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है, जैसे हृदय रोग, टाइप-2 डायबिटीज, स्ट्रोक और सांस लेने में दिक्कत। इसके अलावा, यह चिंता और डिप्रेशन जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को भी जन्म दे सकता है।

उमर अब्दुल्लाह और आनंद महिंद्रा ने चैलेंज स्वीकारा

आज मैं इन 10 लोगों को नामांकित कर रहा हूं ताकि वे प्रधानमंत्री के इस अभियान से जुड़ें और आगे 10 और लोगों को नामांकित करें, जिससे यह लड़ाई और मजबूत हो सके।"

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी पीएम मोदी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए इस मुहिम में एक्टर अनिल कपूर, अभिनेत्री गुल पनाग और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु समेत 10 लोगों को नामित किया।

प्रधानमंत्री के ट्वीट का साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें केवल मजबूत अर्थव्यवस्था ही नहीं, बल्कि एक स्वस्थ जनसंख्या की भी आवश्यकता है…

छोटे-छोटे बदलाव, जैसे खाना पकाने में 10% कम तेल का उपयोग करना, बड़े योगदान में बदल सकते हैं—चाहे वह आपके स्वास्थ्य के लिए हो, आपके बजट के लिए हो, या फिर एक स्वस्थ विश्व के लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, इस महत्वपूर्ण पहल के लिए आपका धन्यवाद।  मैं निम्नलिखित दोस्तों को इस संदेश को आगे फैलाने के लिए नामांकित करता हूं:

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड में मोटापे (ओबेसिटी) पर चर्चा की और ‘फिट और हेल्दी नेशन’ बनाने के लिए इस समस्या से निपटने की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों के संदेश साझा किए, जिन्होंने इस स्वस्थ जीवनशैली अभियान का समर्थन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरे प्यारे देशवासियों, देहरादून में नेशनल गेम्स के उद्घाटन के दौरान मैंने एक बेहद अहम विषय उठाया, जिसने देशभर में नई चर्चा की शुरुआत की है—यह विषय है मोटापा। अगर हमें एक फिट और स्वस्थ भारत बनाना है, तो हमें मोटापे की समस्या से निपटना होगा।"

हर आठ में से एक व्यक्ति को मोटापे की समस्या

उन्होंने एक अध्ययन का हवाला देते हुए बताया कि आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री ने चिंता जताते हुए कहा, "पिछले कुछ वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि बच्चों में मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है।"

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए बताया कि 2022 में दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ लोग ओवरवेट थे, यानी उनका वजन आवश्यकता से अधिक था।

प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे से बचाव के लिए एक सरल उपाय भी सुझाया—खाने में तेल की खपत को 10% तक कम करना। उन्होंने कहा, "अगर हम अपने दैनिक आहार में इस्तेमाल होने वाले तेल को हर महीने 10% कम कर दें, तो यह मोटापा घटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। तेल खरीदते समय ही 10% कम खरीदने की आदत डालें। यह छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article