चंडीगढ़ सेक्टर 26 में दो धमाके, एक रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुआ विस्फोट

धमाके के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति क्लब के बाहर कच्चा बम फेंकते हुए वहां से भाग रहा है।

एडिट
चंडीगढ़ सेक्टर 26 में दो धमाके, एक रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुआ विस्फोट

चंडीगढ़ः मंगलवार तड़के चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में दो कम तीव्रता वाले धमाकों के बाद सनसनी फैला गई। पहला धमाका करीब 3:15 बजे मशहूर रैपर बादशाह के सेविले बार और लाउंज के बाहर और दूसरे धमाका डि'ओरा क्लब के पास हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्लब के प्रवेश द्वार के पास एक विस्फोटक उपकरण फेंककर फरार हो गए।

दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन क्लब के बाहर मौजूद संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही है। मामला अभी प्रारंभिक जांच के चरण में है, और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह धमाके व्यक्तिगत रंजिश या जबरन वसूली से जुड़े हो सकते हैं।

CCTV फुटेज में क्या दिखा?

धमाके के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक व्यक्ति क्लब के बाहर कच्चा बम फेंकते हुए वहां से भाग रहा है। इस घटना के तुरंत बाद, संदिग्धों ने पास ही स्थित De Orra क्लब को भी निशाना बनाया। यह क्लब सेविले से मात्र 30 मीटर की दूरी पर है। वहां भी संदिग्धों ने विस्फोटक उपकरण फेंका इन घटनाओं के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, क्लब के सुपरवाइजर ने बताया कि धमाके की तेज आवाज के बाद बाहर आकर देखा कि चारों तरफ धुआं फैला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो लोग बाइक पर आए और बम फेंककर फरार हो गए। इस धमाके में क्लब का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त हो गया। बादशाह इस क्लब को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। धमाका ऐसे समय में हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरा तय है। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

 शुरुआती जांच में क्या पता चला?

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, डीएसपी दिलबाग सिंह ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा कि यह जबरन वसूली के जुड़ा मामला भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि "हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि किसी का यहां व्यक्तिगत विवाद था। जब जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने टूटे हुए कांच पाए। मामला अभी प्रारंभिक चरण में है और फोरेंसिक टीम सबूत एकत्र कर रही है।

दिलबाग ने कहा कि हमें सुबह 3:25 बजे शिकायत मिली थी। मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस फोरेंसिक टीम के सबूत एकत्र करने का इंतजार कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बादशाह के रेस्तरां के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि इससे पहले, सितंबर में चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में ऑटोरिक्शा में सवार दो व्यक्तियों ने एक घर को निशाना बनाते हुए विस्फोटक फेंका था। यह घर, नंबर 575, 100 वर्षीय केके मल्होत्रा का था, जो हिमाचल प्रदेश के एक संस्थान से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हैं। मल्होत्रा और उनकी पत्नी बाल-बाल बच गए, क्योंकि वे घटना से कुछ मिनट पहले तक बरामदे में बैठे थे और विस्फोट से ठीक पहले घर के अंदर चले गए थे।

इस विस्फोट में कई कांच की खिड़कियां और बरामदे में लगे फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद बम डिटेक्शन स्क्वाड और केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीमें मौके पर भेजी गईं।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article