जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 जवानों की मौत 3 घायल

अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन सीमित संचार वाले जंगली इलाके में चल रही है। दो जवानों की मौत की खबर के बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजे गए हैं।

एडिट
Encounter with terrorists in Anantnag district of Jammu and Kashmir 2 soldiers killed 3 injured

प्रतिकात्मक फोटो (फोटो- IANS)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया है कि इस मुठभेड़ में दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं।

घायल जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए भेजा गया है। आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी के कारण दो नागरिक भी घायल हो गए हैं और उनका भी इलाज जारी है। इसी क्षेत्र में पिछले साल भी एक मुठभेड़ हुआ था जिसमें सेना के अधिकारी समेत दो जवानों की मौत हो गई थी।

खुफिया जानकारी पर शुरू हुआ था ऑपरेशन

इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बााद यह ऑपरेशन चलाया गया था। खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में स्थित अहलान गागरमांडू में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

ऐसे में जैसे ही ऑपरेशन शुरू हुआ आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलीबारी शुरू कर दी है जिससे दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन सीमित संचार वाले जंगली इलाके में चल रही है। दो जवानों की मौत की खबर के बाद घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भेजे गए हैं।

पिछले साल भी इलाके में जवानों की हुई थी मौत

बता दें कि पिछले साल इसी क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ था। इस मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) समेत दो अन्य सैनिकों की भी मौत हो गई थी।

दो हफ्ते पहले भी हुई थी घटना

लगभग दो हफ्ते पहले कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने हमला किया था जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी। घटना में एक मेजर रैंक के अधिकारी के साथ चार अन्य जवान घायल हो गए थे।

इससे पहले पिछले महीने जम्मू कश्मीर के राजौरी के गुंडा खवास इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स शिविर पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया था।

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article