पटना: बिहार के व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। सामने आई जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस ने आरोपी विकास को मुठभेड़ में मारा। कथित तौर पर विकास, शूटर उमेश के साथ था, जब उसने पटना में गोपाल खेमका के आवास के गेट के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

बिहार की राजधानी के मालसलामी इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में विकास उर्फ राजा मारा गया। इससे पहले, पुलिस ने व्यवसायी की हत्या के आरोपी मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि खेमका की हत्या के लिए हथियार विकास ने ही मुहैया कराए थे। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची थी, तभी मुठभेड़ हुई।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि आरोपी ने पुलिस पर हमले की कोशिश की थी। इसी दौरान वह मारा गया।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार देर रात पटना के बड़े कारोबारी माने जाने वाले खेमका की हत्या कर दी गई थी। वह अपने घर के गेट के ठीक बाहर अपनी कार में थे, तभी एक शूटर ने उन्हें गोली मारी और मौके से भाग गया। 
खेमका पटना में मगध अस्पताल सहित कुछ और फैक्ट्रियों और पेट्रोल पंप के मालिक थे। इसके अलावा पटना के पास हाजीपुर में भी उनकी दो फैक्ट्री है। राजधानी पटना में भी उनके कई दवा प्रतिष्ठान है। इसमें मगध इंफ्रा वेंचर्स और जीके कॉटन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। उनके दूसरे बेटे गौरव खेमका हैं।

7 साल पहले छोटे बेटे की हत्या

गोपाल खेमका के छोटे बेटे की भी इसी तरह सात साल पहले 2018 के दिसंबर में हाजीपुर में हत्या कर दी गई थी। उस हत्या का मामला अभी तक नहीं सुलझ सका है। उस हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने तब एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने उस मामले में जिस मस्तु सिंह को गिरफ्तार किया था, उसकी भी हत्या कर दी गई थी।

बहरहाल, चुनाव से कुछ महीने पहले गोपाल खेमका की हुई हत्या के बाद नीतीश कुमार की सरकार राज्य में कानून- व्यवस्था की स्थिति को लेकर दबाव में है। विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रहा है। 

गोपाल खेमका हत्याकांड: दो आरोपी हिरासत में

व्यवसायी की हत्या के सिलसिले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उमेश के अलावा, पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिस पर हत्या की सुपारी देने का संदेह है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कल रात कहा, 'दोनों व्यक्तियों को पटना में स्पेशल टास्क फोर्स और पटना पुलिस की संयुक्त टीम ने हिरासत में लिया है। जांच जारी है। हम समय आने पर और अधिक जानकारी दे सकेंगे।'

मुख्यमंत्री ने गोपाल खेमका की हत्या के बाद शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें कारोबारी की हत्या की जांच जल्द से जल्द पूरी करने को कहा था। 

बताते चलें कि पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास गोपाल खेमका की गोली मार कर हत्या कर दी  गई। घटनास्थल से गांधी मैदान थाना की दूरी महज 600 मीटर है। इसके बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी, जिस पर परिवार और स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। 

हमलावर दो की संख्या में थे और बाइक पर सवार थे। हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब खेमका देर रात पटना जू के पास मौजूद गोल्फ क्लब से अपने घर लौट रहे थे। वे अपने घर के बाहर पहुंच चुके थे और मुख्य द्वार खुलने का इंतजार कर रहे थे।