नई दिल्ली/लखनऊः निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के साथ ही देशभर में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। इसमें नांदेड़ और वायनाड लोकसभा सीट शामिल हैं।

यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा के दौरान ही चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों की घोषणा भी कर दी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जिनका परिणाम 23 नवंबर को आएगा। पहले इन उपचुनावों में 10 सीटों पर चुनाव होने की बात कही गई थी, लेकिन अब अयोध्या की मिल्कीपुर सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इस स्थगन के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव जिन 9 सीटों पर होंगे, उनमें प्रमुख सीटें करहल (मैनपुरी), सिशमऊ (कानपुर), और मीरापुर (मुज़फ़्फ़रनगर) शामिल हैं। इसके अलावा, कुंदरकी (मुरादाबाद), कतेहरी (अंबेडकरनगर), खैर (अलीगढ़), गाज़ियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), और मझावां (मिर्जापुर) भी उपचुनाव में शामिल हैं।

सिशमऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की सजा के बाद खाली हुई थी, जबकि अन्य 9 विधायकों के लोकसभा सदस्य बनने के कारण सीटें खाली हुईं। भाजपा ने 9 में से 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है, जबकि एक सीट सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के लिए छोड़ी है। समाजवादी पार्टी (एसपी) ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

13 नवंबर को वायनाड लोकसभा उपचुनाव

वायनाड लोकसभा सीट का उपचुनाव 13 नवंबर को होगा, जो राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद आवश्यक हुआ है। राहुल गांधी ने रायबरेली सीट को अपने पास रखने का फैसला किया, जिसके बाद कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीदवार घोषित किया है।

राहुल गांधी ने वायनाड सीट से 2019 और 2024 में जीत दर्ज की थी। 2024 के आम चुनाव में उन्होंने 3,64,422 वोटों के अंतर से CPI उम्मीदवार एनी राजा को हराया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका गांधी भी इस सीट पर अपने भाई की तरह जीत दर्ज कर पाती हैं या नहीं।

उपचुनावः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची (ACs)

राज्य का नामकुल विधानसभा सीटें (ACs)विधानसभा क्षेत्र का नाम
असम511-धोलाई; 31-सिदली; 32-बोंगाईगाँव; 77-बेहाली; 88-समागुरी
बिहार4203-रामगढ़; 196-तारारी; 227-इमामगंज; 232-बेलागंज
छत्तीसगढ़151-रायपुर सिटी साउथ
गुजरात17-वाव
कर्नाटक383-शिग्गाँव; 95-संदूर; 185-चनपटना
केरल256-पलक्कड़; 61-चेलक्कारा
मध्य प्रदेश2156-बुदनी; 02-विजयपुर
मेघालय156-गांबगेरे
पंजाब484-गिद्दड़बाहा; 10-डेरा बाबा नानक; 103-बरनाला; 44-छब्बेवाल
राजस्थान7161-चोरासी; 110-खींवसर; 88-दौसा; 27-झुंझुनूं; 97-देवली-उनियारा; 156-सलूम्बर; 67-रामगढ़
सिक्किम207-सोरेंग-चकुंग; 11-नामची-सिंघिथांग
उत्तर प्रदेश916-मीरापुर; 29-कुंदरकी; 56-गाज़ियाबाद; 71-खैर; 110-करहल; 256-फूलपुर; 277-कतेहरी; 397-मझावन; 213-सिशमऊ
उत्तराखंड107-केदारनाथ
पश्चिम बंगाल6251-तलडांगरा; 6-सीताई (अनुसूचित जाति); 104-नैहाटी; 121-हरोआ; 236-मिदनापुर; 14-मदारीहाट

उपचुनावः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची (PCs)

राज्य का नामकुल लोकसभा सीटें (PCs)लोकसभा क्षेत्र का नाम
केरल14-वायनाड
महाराष्ट्र116-नांदेड़

और किन राज्यों में होंगे उपचुनाव

यूपी के अलावा, बिहार में रामगढ़, तारारी, और बेलागंज सीटों पर उपचुनाव होंगे। असम की 5 सीटों, गुजरात की वाव सीट, छत्तीसगढ़ की रायपुर सिटी साउथ, और पंजाब की गिद्दड़बाहा और बरनाला जैसी सीटों पर भी चुनाव होने हैं। राजस्थान में 7 सीटों, कर्नाटक में 3, और केरल में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। इन उपचुनावों के परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे, और 25 नवंबर से पहले सभी निर्वाचन प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।