Photograph: (IANS)
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के स्कूलों में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द कर दी गई है और ईद की छुट्टियां दो दिन के लिए बढ़ा दी गई हैं। इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई। बीजेपी महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाया जा रहा है। विवाद बढ़ने के बाद कोलकाता नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि हिंदी माध्यम केएमसीपी स्कूलों के लिए छुट्टियों की लिस्ट की अधिसूचना सक्षम प्राधिकारी से उचित सहमति लिए बिना जारी की गई थी।
दरअसल , कोलकाता नगर निगम ने एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें लिखा था कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी कैंसिल कर दी गई। उसकी जगह ईद पर एक के बजाय दो दिन की छुट्टी रहेगी। जैसे ही यह सर्कुलर सामने आया, बवाल मच गया।
छुट्टियों की नई लिस्ट होगी जारी
लेकिन फिर केएमसी ने तुरंत एक सुधार करते हुए पत्र जारी किया और 25 फरवरी को जारी की गई लिस्ट को रद्द कर दिया। साथ ही साथ टाइपोग्राफिकल गलती और प्रक्रियात्मक खामियों का हवाला दिया गया। केएमसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।
नगर निकाय ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार के आधिकारिक अवकाश कार्यक्रम और मौजूदा मानदंडों के अनुसार संशोधित और सटीक अवकाश सूची जारी की जाएगी। हालांकि, इस घटनाक्रम ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है, जिसमें भाजपा नेता अमित मालवीय ने छुट्टियों के आवंटन में कथित बदलावों को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना।
बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा
एक्स पर एक पोस्ट में शेयर करते हुए मालवीय ने लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के इस्लामिक राज में आपका स्वागत है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने एकतरफा तरीके से ओबीसी सब-कोटा के तहत आरक्षण में कटौती की और मनमाने ढंग से मुसलमानों को शामिल किया, जिससे ओबीसी को उनका हक नहीं मिल पाया। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इसे सही ठहराया है और अब इस मामले की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में हो रही है। भाजपा संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार न्याय सुनिश्चित करेगी।’
मालवीय ने कहा, ‘ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और आधुनिक समय के सुहरावर्दी फिरहाद हकीम ने हिंदुओं, खासकर प्रमुख ओबीसी के लिए बहुत महत्व रखने वाले अवसर विश्वकर्मा पूजा के लिए कोलकाता नगर निगम के स्कूलों में छुट्टी खत्म करने का आदेश दिया है और इसके बजाय इसे ईद-उल-फितर के लिए आवंटित किया है, जिससे छुट्टी एक दिन से बढ़कर दो दिन हो गई है।’