भुवनेश्वरः कनाडा के टोरंटो में आयोजित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंकने की कथित घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया को जन्म दिया है। घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा सरकार से अनुरोध किया कि वह केंद्र से कनाडा के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने का आग्रह करे।
नवीन पटनायक ने कहा कि ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरी पीड़ा पहुंचाती हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कनाडा के टोरंटो में रथयात्रा समारोह के दौरान श्रद्धालुओं पर अंडे फेंके जाने की खबरों से बेहद व्यथित हूं। ऐसी घटनाएं न केवल दुनिया भर में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि ओडिशा के लोगों को भी गहरा दुख पहुंचाती हैं। यह त्योहार गहरा भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व रखता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "अगर ये मीडिया रिपोर्ट्स सही हैं तो ओडिशा सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और विदेश मंत्रालय से कनाडा के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराने का आग्रह करना चाहिए।"
Deeply disturbed to know about the reports of eggs being hurled at devotees during #RathaJatra celebrations in Toronto, Canada. Such incidents not only grievously hurt the sentiments of Lord Jagannatha’s devotees worldwide, but also cause deep anguish to the people of #Odisha,… pic.twitter.com/UeawCx6lYt
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) July 14, 2025
भारत सरकार ने भी जताया विरोध
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी इस घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए इसे “घृणित कृत्य” करार दिया है, जो त्योहार की भावना और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा,“हमने टोरंटो में रथ यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा की गई विघटनकारी गतिविधियों की रिपोर्ट देखी है। इस प्रकार के निंदनीय कृत्य न केवल अफसोसनाक हैं, बल्कि त्योहार की एकता और समावेशिता की भावना के भी खिलाफ हैं।”
उन्होंने कहा कि भारत ने यह मामला कनाडा के अधिकारियों के समक्ष मजबूती से उठाया है और उम्मीद जताई कि कनाडाई सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी और भारतवंशी समुदाय के धार्मिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगी।
Our response to media queries regarding an incident during the Rath Yatra procession in Toronto, Canada
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) July 14, 2025
🔗 https://t.co/4KnXWKDVkXpic.twitter.com/Q262jZReJP
घटना के बारे में
कनाडा के टोरंटो में रथ यात्रा में शामिल भारतीयों पर अंडे फेंके गए, जिसके बाद नस्लवाद और विदेशी द्वेष के आरोप लगे हैं। इंस्टाग्राम यूजर संगना बजाज उस यात्रा का हिस्सा थीं। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उन पर अंडे फेंके जा रहे हैं।
एक इंस्टाग्राम वीडियो में उन्होंने फुटपाथ पर बिखरे टूटे अंडे दिखाए। बजाज ने कहा कि पास की एक इमारत से किसी ने रथ यात्रा में शामिल लोगों पर अंडे फेंके। अगर उनका इरादा यात्रा रोकने का था तो वह नाकाम रहा।
टोरंटो में 53वीं वार्षिक इस्कॉन रथ यात्रा के दौरान अंडे फेंकने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी मंदिर से बाहर सड़कों पर लाए जाते हैं। इस दौरान भक्त आशीर्वाद लेते हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ