नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा के खिलाफ आयोग द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पत्र भी लिखा था। अब इस मामले में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। नई दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कार्यवाई रिपोर्ट दाखिल की है। ऐसे में आने वाले समय में प्रवेश वर्मा के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

एक्स पर किया पोस्ट

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर भी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है।"

पूर्व सीएम ने आगे कहा, "आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।"

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले भाजपा नेता अमित मालवीय की एक्स पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। केजरीवाल ने कहा था कि मैंने राहुल गांधी पर एक ही लाइन बोली और जवाब भाजपा वालों से आ रहा है। भाजपा को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा।

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे।

(इस खबर के इनपुट आईएएनएस समाचार एजेंसी से लिए गए हैं।)