वाराणसी: हास्य कलाकार श्याम रंगीला का नामांकन रद्द हो गया है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर वाराणसी से पर्चा भरा था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी।
श्याम रंगीला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए नामांकन रद्द होने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि कुछ गलतियों के कारण श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है।
वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के नामांकन को मंजूर कर लिया है। बता दें कि अमृतपाल सिंह असम के डिब्रूगढ़ जेल में है और उसने जेल से ही अपना नामांकन भरा है। वह पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है।
नामांकन खारिज होने पर क्या बोले श्याम रंगीला
नामांकन रद्द होने के बाद उन्होंने कहा, “वाराणसी से नहीं लड़ने देंगे यह तय था, अब साफ हो गया। दिल जरूर टूट गया है, हौसला नहीं टूटा है। आप सबके सहयोग के लिए शुक्रिया। मीडिया और शुभचिंतकों से निवेदन है, कृपया अभी कॉल ना करें, जो भी सूचना होगी, यहां देता रहूंगा। शायद अब थोड़ी देर बातचीत करने की इच्छा नहीं है।”
इस पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं कलाकार हूं। लेकिन, कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं। सोचता हूं कि कॉमेडी ही मेरे लिए बेहतर क्षेत्र है। राजनीति मेरे बस की बात नहीं है। उन्होंने एक दिन पहले मंगलवार को ही नामांकन दाखिल किया था।
इस वजह से श्याम रंगीला का खारिज हुआ नामांकन
श्याम रंगीला का नामांकन खारिज होने पर वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्टीकरण देते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा है। पोस्ट में जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि आपकी मौजूदगी में आपके नामांकन पत्र की जांच की गई है और फिर कुछ कमियों के कारण उसे रद्द किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार, श्याम का हलफनामा अधूरा था और नामांकन के दौरान ली जाने वाली शपथ को उन्होंने पूरा नहीं किया था। इस कारण उनके नामांकन के पर्चे को खारिज कर दिया गया है।
नामांकन रद्द होने पर क्या बोले श्याम रंगीला
इस बार यूपी के वाराणसी सीट से कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में चुनाव आयोग ने हास्य कलाकार श्याम रंगीला सहित 33 अन्य उम्मीदवारों के नामांकन को खारिज कर दिया है। इस पर बोलते हुए श्याम रंगीला ने एक पोस्ट भी लिखा है।
कल 27 नामांकन जमा हुए और आज 32 रिजेक्ट हो गये,
हंसी आ रही है चुनाव आयोग पर , हंस लूँ क्या ? या रो लूँ ? https://t.co/ORYVStP4on— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) May 15, 2024
उन्होंने कहा है कि “मुझे चुनाव आयोग पर हंसने का मन हो रहा है, लेकिन क्या मुझे हंसना चाहिए? या मुझे रोना चाहिए?” इससे पहले रंगीला ने यह आरोप लगाया था कि उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति नहीं मिल रही है।
उनका यह भी कहना है कि वे 10 मई से अपना नामांकन दाखिल करना चाह रहे हैं लेकिन वे ऐसा नहीं कर पा रहे थे। उनका यह भी आरोप है कि मंगलवार को जिस दिन पीएम मोदी ने अपना नामांकन दाखिल किया है उस दिन उन्हें वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में प्रवेश भी नहीं करने दिया गया।
अमृतपाल सिंह ने अपने एफिडेविट में क्या जानकारी दी है
अमृतपाल सिंह के एफिडेविट के अनुसार, उसके बैंक में केवल एक हजार रुपए हैं और इसके अलावा उसके पास और कोई संपत्ति नहीं है। उसकी पत्नी किरनदीप कौर के पास 18.37 लाख रुपए की चल संपत्ति है।
सिंह ने अपने एफिडेविट में यह बताया है कि वह अपने माता-पिता पर निर्भर है। सिंह की पत्नी एक ब्रिटिश नागरिक है जो पहले ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम करती थी जो अब एक गृहिणी है। सिंह ने मैट्रिक तक पढ़ाई की है।
अमृतपाल सिंह को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उस पर खालिस्तान को समर्थन करने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने के अलावा कई और आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। उसके खिलाफ 12 आपराधिक मामलें हैं जिसमें से एक में भी वह अभी तक दोषी करार नहीं किया गया है।
असम के जेल में बंद सिंह पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा है। बता दें कि जेल में बन्द विचाराधीन अभियुक्त अपने वकील के माध्यम से चुनाव के लिए नामांकन कर सकते हैं।
सिंह के मामले में उसके चाचा ने तरनतारन जिले में उसका नामांकन पत्र दाखिल किया है। पंजाब में 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा।
नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था 14 मई
लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का 14 मई को आखिरी दिन था। वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। इस सीट पर भाजपा की तरफ से पीएम मोदी तीसरी बार उम्मीदवार हैं।
जबकि, इंडिया गठबंधन ने इस सीट पर अजय राय को उम्मीदवार बनाया है। बसपा की तरफ से इस सीट पर अतहर जमाल लारी प्रत्याशी हैं।
एजेंसी इनपुट के साथ