ड्रग मनी केस में बिक्रम मजीठिया की मुसीबतें बढ़ीं, चार दिन और पुलिस हिरासत में भेजे गए

बिक्रम मजीठिया को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले हफ्ते अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। उन पर 540 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी की हेराफेरी का गंभीर आरोप है।

Bikram Singh Majithia, Bikram  Majithia arrest, Punjab, AAP, Arvind kejriwal,

चंडीगढ़ः पंजाब में ड्रग मनी लॉन्ड्रिंग के एक बहुचर्चित मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोहाली की एक अदालत ने बुधवार को उनकी पुलिस हिरासत को चार दिन और बढ़ा दिया।

जानकारी के अनुसार, मजीठिया को बुधवार को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया, जहां विशेष अदालत ने उन्हें चार दिन की और पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इससे पहले, 26 जून को उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था, जो 1 जुलाई को पूरी हो गई थी।

बिक्रम मजीठिया को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले हफ्ते अमृतसर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। उन पर 540 करोड़ रुपए से अधिक की ड्रग मनी की हेराफेरी का गंभीर आरोप है। यह मामला आय से अधिक संपत्ति (डीए) जांच से जुड़ा है।

जांच एजेंसियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मजीठिया द्वारा नियंत्रित कंपनियों के खातों में 161 करोड़ रुपए नकद जमा किए गए, 141 करोड़ रुपए की रकम विदेशी संस्थाओं के जरिए भेजी गई, जबकि 236 करोड़ रुपए की रकम बिना किसी स्पष्ट विवरण के कंपनी के वित्तीय दस्तावेज़ों में जोड़ी गई।

शिरोमणि अकाली दल ने मजीठिया की गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, "यह पूरी कार्रवाई सरकार की बदले की भावना से प्रेरित है।"

पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एक पोस्ट में कहा गया, "न कभी झुके हैं, न कभी झुकेंगे। जितना जोर लगाना है, लगा लो। हर अकाली कार्यकर्ता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के साथ है।"

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article