DRDO गेस्ट हाउस मैनेजर गिरफ्तार Photograph: (बोले भारत डेस्क)
जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले से पुलिस सीआईडी (सिक्योरिटी) इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज-इंटेलिजेंस (आईएसआई) के लिए जासूसी करने वाले एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महेंद्र प्रसाद (32) के रूप में हुई है। वह चंदन फील्ड फायरिंग रेंज में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर तैनात था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कथित तौर पर लगातार आईएसआई हैंडलर के साथ संपर्क में था और भारत की रक्षा गतिविधियों की संवेदनशील जानकारी साझा कर रहा था।
सोशल मीडिया के जरिए साझा करता था संवेदनशील जानकारी
सीआईडी (सिक्योरिटी) आईजी डॉ. विष्णुकांत ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस देश विरोधी गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सर्विलांस मजबूत किया है।
इस दौरान महेंद्र प्रसाद के बारे में जानकारी मिली, वह डीआरडीओ गेस्ट हाउस में एक संविदा कर्मी है।
महेंद्र प्रसाद उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले पलयुं का रहने वाला है, उसे जासूसी गतिविधियों में संलिप्तता का संदिग्ध पाया गया है। जांच में पता चला है कि प्रसाद सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में है।
वह कथित तौर पर अपने हैंडलर को चंदन फील्ड फायरिंग रेंज में आने वाले डीआरडीओ वैज्ञानिकों और भारतीय सैन्य अधिकारियों की आवाजाही साझा करता था। जैसलमेर स्थित यह केंद्र सामरिक सुरक्षा उपकरणों के परीक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है।
मोबाइल फोन की तकनीकी जांच
हिरासत में लिए जाने के बाद प्रसाद से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की और उसके मोबाइल फोन की तकनीकी जांच की गई। जांच में पुष्टि हुई है कि उसने डीआरडीओ ऑपरेशंस और भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर के साथ साझा करता था।
सीआईडी इंटेलिजेंस ने साक्ष्यों के आधार पर महेंद्र प्रसाद को जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार किया है। अधिकारी इस सुरक्षा खामी की जांच कर रहे हैं और यह भी पता लगा रहे हैं कि इसमें और भी कौन शामिल है?
महेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी भारत के सामरिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की जा रही विदेशी खुफिया कार्रवाइयों से उत्पन्न खतरे को उजागर करती है।
सुरक्षा एजेंसियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। इसके साथ ही सभी कर्मियों खासकर संवेदनशील इलाकों में काम करने वालों से सतर्क रहने का आग्रह किया और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के लिए त्वरित कार्रवाई करने की बात की है।