जनरल असीम मुनीर से मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप, साथ में करेंगे लंच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर आज दोपहर में लंच करेंगे। इससे पहले अमेरिकी प्रशासन की ओर से कहा गया था कि मुनीर को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ समारोह में नहीं बुलाया गया था।

DONALD TRUMP TO MEET PAKISTAN ARMY CHIEF ASIM MUNIR, bla get terror tag

डोनाल्ड ट्रंप से लंच पर मुलाकात करेंगे पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर Photograph: (बोले भारत डेस्क)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी राष्ट्रपति के सार्वजनिक कार्यक्रम से सामने आई है। दोनों नेताओं के बीच यह बैठक उस वक्त हो रही है जब अमेरिकी प्रशासन ने अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ समारोह में असीम मुनीर को बुलाने की खबरों से इंकार किया था। 

अमेरिकी राष्ट्रपति के सार्वजनिक कार्यक्रम से पता चला है कि ट्रंप दोपहर एक बजे कैबिनेट कक्ष में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ एक बजे साथ में लंच करेंगे। 

विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकात

असीम मुनीर की मुलाकात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से भी संभावित है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री पीट हेगसेठ से मिलने की संभावना है। 

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक इजराइल-ईरान के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिका द्वारा ईरान से बिना शर्त आत्मसमर्पण करने के आह्वान के बीच हो रही है। इस बीच वरिष्ठ पाकिस्तानी सैन्य नेता ने दावा किया कि इस्लामाबाद ने ईरान को आश्वासन दिया है कि इगर इजराइल परमाणु मिसाइलों का इस्तेमाल करता है तो वह परमाणु हथियारों से जवाब देगा। 

पांच दिनों की अमेरिकी यात्रा पर हैं असीम मुनीर

असीम मुनीर पांच दिनों की आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। मुनीर की यात्रा रविवार से शुरू हुई है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ समारोह से यह यात्रा जुड़ी नहीं है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच 'सैन्य और रणनीतिक' संबंधों को मजबूत करना है। 

असीम मुनीर की अमेरिकी यात्रा के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कुछ समर्थकों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान में अखंड लोकतंत्र की मांग की। 

एक्स पर एक पोस्ट में अमेरिका की पीटीआई ने विरोध प्रदर्शन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा "वाशिंगटन डीसी में पाकिस्तानी अमेरिकी लोग चार सीजन्स होटल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ उनके द्वारा किए गए अपराधों की याद दिला रहे हैं। "

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article