अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के मुद्दे पर भारत वही करेगा जो सही होगा: डोनाल्ड ट्रंप

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को फोन पर हुई बातचीत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान आया है।

एडिट
New Delhi : (File Photo) Prime Minister Narendra Modi tweets this picture congratulating Republican candidate Donald J. Trump on his victory in the US presidential election, on Wednesday, November 6, 2024. (Photo: IANS)

डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो- IANS)

वॉशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि भारत अवैध अप्रवासियों को वापस लेने पर उचित कार्रवाई करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि पीएम मोदी 'फरवरी में किसी समय' अमेरिका का दौरा करने वाले थे। विदेश मंत्रालय ने अभी तक इस दौरे को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ट्रंप ने कहा, 'मोदी के साथ इमिग्रेशन पर चर्चा की। जब अवैध अप्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो भारत वही करेगा जो सही होगा।'

उन्होंने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, 'आज (सोमवार) सुबह मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। वह अगले महीने, संभवत: फरवरी में व्हाइट हाउस आने वाले हैं। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।'

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बातचीत

ट्रंप का ताजा बयान दोनों नेताओं (पीएम मोदी और ट्रंप) द्वारा वैश्विक शांति, हिंद-प्रशांत, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा के साथ-साथ निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों से संबंधित मामलों पर फोन पर हुई चर्चा के एक दिन बाद आया है।

पीएम मोदी ने इस बातचीत के संबंध में सोमवार रात एक्स पर कहा था, 'मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बात करके खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।'

व्हाइट हाउस ने भी जारी किया था बयान

व्हाइट हाउस यानी अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय की ओर से बी दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत पर एक बयान जारी किया गया है। व्हाइट हाउस ने कहा, 'दोनों ने सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने पर चर्चा की।'
बयान में आगे कहा गया है, 'आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत की। दोनों नेताओं ने सहयोग को बढ़ाने और गहरा करने पर चर्चा की। उन्होंने भारत-प्रशांत, मध्य पूर्व में सुरक्षा, यूरोप सहित कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

बयान में कहा गया, 'राष्ट्रपति ने भारत द्वारा अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों की ओर बढ़ने के महत्व पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की व्हाइट हाउस यात्रा की योजना पर भी चर्चा की, जिसमें दोनों के बीच दोस्ती और रणनीतिक संबंधों की ताकत पर जोर दिया गया। दोनों नेताओं ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और इंडो-पैसिफिक क्वाड साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी भी करेगा।'

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article