'आज सबसे बड़ा दिन', पीएम मोदी संग मुलाकात से पहले ट्रम्प के पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। आज यानी गुरुवार को वो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करेंगे। इस बीच पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति का एक पोस्ट सामने आया है।

एडिट
PM Modi Trump

PM Modi Trump Photograph: (Agency)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से कुछ घंटे पहले एक पोस्त्ब शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'तीन बेहतरीन हफ्ते, शायद अब तक के सबसे अच्छे दिन, लेकिन आज सबसे बड़ा हफ्ता है, पारस्परिक टैरिफ। अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे ( MAKE AMERICA GREAT AGAIN)।'

इस पोस्ट के बाद संभावना जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात और बातचीत आयात शुल्कों पर केंद्रित होगी। डोनाल्ड ट्रम्प लगातार कई बार ये बात कह चुके हैं कि अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले पारस्परिक टैरिफ शुल्क पर उनकी नीति 'आंख के बदले आंख' वाली रहेगी। 

 

tweet
tweet Photograph: (Social Media)

 

 

ट्रम्प करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात 

इससे पहले बुधवार को व्हाइट हाउस ने कहा था कि पारस्पिक टैरिफ योजना की घोषणा पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले डोनाल्ड ट्रम्प कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टैरिफ नीति को लेकर अमेरिका दुनियाभर के देशों को अपना मैसेज साफ कर देगा। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका पहुंचे हैं।

इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने सत्ता में आने के बाद अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीयों को भारत डिपोर्ट किया था। इस दौरान उन्हें हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़ा गया था, जिसके बाद भारत में इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। पीएम मोदी के साथ ट्रम्प की होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा 

इसके अलावा ट्रम्प प्रशासन ने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इस फैसले से ट्रम्प प्रशासन को उम्मीद है कि अमेरिकी कंपनियों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों के उत्पादन और खपत को बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि 25 फीसदी टैरिफ का नियम भारत पर भी लागू होगा। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रम्प के साथ अपनी बैठक में इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं।

बता दें कि अमेरिका द्वारा आयात किए जाने वाले स्टील का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता भारत नहीं है। लेकिन भारत दुनिया के सबसे बड़े एल्युमिनियम उत्पादकों में से एक है, इस लिहाज से अमेरिका भारत के लिए एक बड़ा बाजार है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article