जहां मोमोज बन रहे थे, वहां मिला कुत्ते का सिर; चौका देगी मोहाली की यह खबर

मोहाली के मटौर इलाके में चल रही मोमोज फैक्ट्री में रेड मारी गई तो हैरान करने वाला नजारा दिखा। दरअसल, मोहाली के मटौर इलाके में एक फास्ट फूड फैक्ट्री में छापेमारी हुई। फैक्ट्री में एक फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर पाया गया। 

मोमोज-डॉग

Photograph: (Social Media)

पंजाब के मोहाली से मोमोज लवर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मोमोज फैक्ट्री में ऐसी-ऐसी चीजें मिली हैं, जिसे जानकर मोमोज लवर्स के पैरों तले जमीन भी खिसक सकती है। मोहाली के मटौर इलाके में चल रही मोमोज फैक्ट्री में रेड मारी गई तो हैरान करने वाला नजारा दिखा। दरअसल, मोहाली के मटौर इलाके में एक फास्ट फूड फैक्ट्री में छापेमारी हुई। फैक्ट्री में एक फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर पाया गया। 

रविवार को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मुनिसिपल टीम ने मोमोज और स्प्रिंग रोल की फैक्ट्री में छापेमारी की। यह फैक्ट्री एक घर के अंदर चलाई जा रही थी। रेड के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें देखा गया कि मोमोज और स्प्रिंग रोल्स को खराब सब्जी और गंदे पानी में बनाया जा रहा था। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैक्ट्री बीते दो साल से चल रही है, जहां से रोजाना 100 किलो मोमोज और स्प्रिंग रोल्स बनाकर चंडीगढ़, पंचकूला और कालका में सप्लाई किए जाते हैं। छापेमारी में अधिकारियों को फ्रोजेन मीट, क्रशर मशीन और बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा तेल भी मिला है। 

60 किलो बदबूदार चिकन बरामद

यह रेड सोमवार (17 मार्च) को भी चली और टीम ने मटौर की चिकन शॉप पर जांच की। यहां टीम को 60 किलो से ज्यादा खराब और बदबूदार मीट बरामद हुई, जिसे तुरंत नष्ट करवाया गया। इसी कड़ी में फैक्ट्री से स्प्रिंग रोल, मोमोज़ और चटनी कै सैंपल लेकर टेस्टिंग लैब भेजे गए। 

कुत्ते का सिर टेस्टिंग के लिए भेजा गया

इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों को फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर बरामद हुआ। यह डॉग पग ब्रीड का बताया जा रहा है। अधिकारियों ने सफाई दी है कि कुत्ते का मांस बनाए जा रहे खाने में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था, बल्कि फैक्ट्री वर्कर्स ने इसे अपने खाने के लिए रखा था। फैक्ट्री के मजदूर मूलत: नेपाल के बताए जा रहे हैं। फिलहाल, कुत्ते का सिर टेस्टिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसके मीट का इस्तेमाल फास्ट फूड में किया जा रहा था या नहीं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article