मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने शिवसेना यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच भाजपा विधायक नितेश राणे ने दावा किया है कि वह पहले दिन से कह रहा था कि यह हत्या है और इसकी जांच होनी चाहिए।

दरअसल, दिशा के पिता सतीश सालियान ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और यूबीटी शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे, पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर और अन्य के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। सतीश सालियन ने कोर्ट से मांग की है कि आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(डी), 302, 201, 218, 409, 166, 107, 109, 120(बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की भी मांग की है।

सतीश सालियान के घर के बाहर पुलिस बंदोबस्त

कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद सतीश सालियान के घर के बाहर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दी गई है। इमारत के बाहर पुलिस तैनात की गई है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सतीश सालियन ने मीडिया से बात करने से मना कर दिया है और पुलिस से अनुरोध किया है कि उन्हें कोई डिस्टर्ब न करे। उन्होंने कहा कि मैं अभी इस हालत में नहीं हूं कि कोई बात कर सकूं।

वहीं, इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा था कि यह हत्या है और इसकी जांच होनी चाहिए। इसमें आदित्य ठाकरे की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। पहले दिन से ही मैंने उन लोगों के नामों की जांच की मांग की थी, जिनका नाम अब सतीश सालियान ने कोर्ट में अपनी याचिका में लिया है। अब यह साफ हो गया है कि उस वक्त के मुख्यमंत्री के बेटे यानी आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए पुलिस ने क्या-क्या कदम उठाए थे।

राणे ने आगे कहा कि अब यह सामने आएगा कि जांच के दौरान किस तरह के दबाव डाले गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दिशा सालियान के पिता ने सामूहिक बलात्कार और हत्या का आरोप लगाकर याचिका दायर की है, जो इस मामले की गंभीरता को और बढ़ा देता है। इस मामले में अब कोर्ट में सुनवाई हो सकती है और यह मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठ सकता है। दिशा सालियान की मौत की गुत्थी अब फिर से उलझती हुई नजर आ रही है, और आदित्य ठाकरे के लिए मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।

कोई राजनीतिक साजिश नहीं: संजय गायकवाड़

वहीं, शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ ने कहा कि दिशा की मौत को पांच साल बीत गए, लेकिन यह साबित नहीं हो सका कि उनकी हत्या हुई थी या नहीं। संजय ने बताया कि दिशा की मौत 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी और सीआईडी ने इस मामले की हर पहलू से जांच की। जांच में कोई राजनीतिक साजिश या कनेक्शन नहीं मिला। सीआईडी ने इसे दुर्घटना करार दिया था। संजय गायकवाड़ ने साफ कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं। उनका इशारा उन लोगों की ओर था जो इस केस को शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "अगर कोई इसे राजनीति से जोड़ता है, तो यह सिर्फ उनका दावा है। पांच साल पहले भी इसकी पूरी जांच हुई थी। पुलिस और सीआईडी ने हर पहलू को देखा, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।" संजय ने कहा कि इसे दुर्घटना मानकर आगे बढ़ना चाहिए, न कि इसे राजनीतिक हथियार बनाना चाहिए। गायकवाड़ ने सीआईडी की जांच पर भरोसा जताया और कहा कि पांच साल पहले हुई तफ्तीश में सारी बातें साफ हो चुकी हैं। उनका मानना है कि इस मामले को बार-बार उठाकर राजनीति करने की कोशिश बेकार है। उन्होंने कहा, "जो तारीख बताई गई, वह एक हादसे की तारीख थी। इसे वही समझना चाहिए।"

दिशा के पिता अब खुलकर सामने आए

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि दिशा की मौत हमेशा से ही संदिग्ध रही है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय शिरसाट ने दिशा सालियान मामले पर गुरुवार को बयान दिया है। संजय शिरसाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिशा सालियान की मौत शुरू से ही संदिग्ध थी। आज उनके पिता खुलकर सामने आए हैं। अब वह इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। वे पिछले पांच साल से इसे बर्दाश्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मेयर ने उन पर दबाव बनाया था, उस वजह से मैं बोल नहीं पा रहा था।