नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान को ट्रेस कर रही है। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान अपने घर पर मौजूद नहीं हैं। आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जामिया में शाहबाज खान को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था, जिस पर हत्या के प्रयास का आरोप था। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तो अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी टीम 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने सोमवार को जामिया इलाके में भगोड़े आरोपी शाहबाज खान को पकड़ने के लिए रेड की। इस दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया। उस पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। लेक‍िन पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने इसका व‍िरोध किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प और धक्का-मुक्की के बाद आरोपी शाहबाज खान मौके से फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय लोगों में से कुछ लोग आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। वहीं अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी पुल‍िस कार्रवाई में जुटी हुई है।

2018 में हत्या के प्रयास के एक मामले में भगोड़ा घोषित अपराधी को क्राइम ब्रांच की टीम सोमवार दोपहर ढाई बजे पकड़ने उसके जामिया नगर स्थित घर पर गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे पकड़ लिया था। अमानतुल्लाह को सूचना मिलने पर वह अपने समर्थकों के साथ वहां आ गए और पुलिसकर्मियों के हिरासत से बदमाश को छुड़ा लिया। पुलिसकर्मियों पर बिना वर्दी में आने के लिए विधायक और उसके समर्थकों ने बदसलूकी और धक्का मुक्की की।

ओखला सीट से विधायक हैं अमानतुल्लाह खान

ओखला विधानसभा सीट से आप के अमानतुल्लाह खान ने एक बार फिर जीत हासिल की है। उन्हें कुल 88,943 वोट मिले और जीत का अंतर 23639 वोट रहा। इस सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी दूसरे नंबर पर रहे और उन्हें 65,304 वोट मिले। AIMIM के शिफा उर रहमान तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें कुल 39,558 वोट मिले। कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहीं।