दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आखिरकार सीएम आवास में अपने साथ हुई कथित मारपीट को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया पर इस संबंध में अपना पक्ष रखा। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम गुरुवार दोपहर उनके घर पहुंची और वहां करीब साढ़े चार घंटे बिताए। स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर भी दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक इस एफआईआर में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार का नाम शामिल है।
देर रात एम्स में स्वाति मालीवाल का मेडिकल चेकअप
एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस गुरुवार देर रात स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच के लिए उन्हें एम्स अस्पताल ले गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रात करीब 11 बजे स्वाति मालीवाल को लेकर दिल्ली पुलिस एम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंची। इसके बाद देर रात तीन बजे के आसपास दिल्ली पुलिस उन्हें लेकर उनके घर रवाना हुई। इस बीच दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार देर रात विभव कुमार के घर भी पहुंची, जहां वे मौजूद नहीं थे। पुलिस की बात विभव कुमार की पत्नी से हो सकी। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग भी मामले पर संज्ञान ले चुका है और शुक्रवार को दिन में 11 बजे विभव कुमार को पेश होने के लिए कहा है।
सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल ने क्या लिखा है?
कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस को बयान देने के बाद स्वाति मालीवाल ने गुरुवार रात 8.30 बजे अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। BJP वालों से खास गुजारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।’
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
दिल्ली पुलिस को दिए बयान में मालीवाल ने क्या कहा है?
समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के अनुसार मामले में एफआईआर आईपीसी की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 354 (महिला की शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी), और 509 (महिला की शील का अपमान करना) के तहत दर्ज की गई है। सूत्रों के मुताबिक, एफआईआर में सीएम केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के नाम का जिक्र है, जिन्होंने कथित तौर पर स्वाति मालीवाल पर हमला किया था।
सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि विभव कुमार ने उन्हें बार-बार थप्पड़ मारे और उनके पेट पर मुक्के भी मारे। सूत्रों ने कहा, ‘स्वाति ने आगे कहा कि हमले के दौरान सीएम केजरीवाल आवास के अंदर थे और उन्हें घटना की पूरी जानकारी थी।’
आप सांसद ने दिल्ली पुलिस के विशेष सेल द्वारा दर्ज किए गए बयान में कहा, ‘मैं ड्राइंग रूम में दाखिल हुई और वहां इंतजार कर रही थी। विभव आया और मुझे गाली देना शुरू कर दिया। बिना किसी उकसावे के उसने मुझे बार-बार थप्पड़ मारे… मैं चिल्लाती रही, उससे रुकने और मुझे जाने देने की विनती करती रही, लेकिन वह मेरे साथ मारपीट करता रहा।’
सूत्रों के अनुसार बयान में स्वाति मालीवाल के हवाले से कहा गया है, ‘उसने ‘देख लेंगे, निपटा देंगे’ जैसी बातें कहते हुए धमकियां दीं। उसने मेरी छाती, चेहरे, पेट और मेरे शरीर के निचले हिस्से पर वार किया। मैंने उसे बताया कि मैं मासिक धर्म से गुजर रही हूं और काफी दर्द में हूं, मैंने उससे वहां से चले जाने की गुहार लगाई। आखिरकार, मैं भागने में सफल रही और कमरे से बाहर जाकर मदद के लिए पुलिस को बुलाया।’
आम आदमी पार्टी का क्या बयान है?
मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में घटना के पहले दिन आम आदमी पार्टी की ओर से चुप्पी थी। अगले दिन पार्टी नेता संजय सिंह ने इस संबंध में मीडिया से बात की थी। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से कहा था, ‘कल सुबह अरविंद केजरीवाल जी से मिलने स्वाति मालीवाल उनके आवास पर पहुंची थीं। ड्रॉइंग रूम में वो केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं और इस बीच विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की।’
संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि सीएम केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया और वे इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। आप नेता ने कहा कि मालीवाल पार्टी की पुरानी नेता और साथी हैं और इस मामले में सभी उनके साथ हैं।
हालांकि, गुरुवार को जब केजरीवाल लखनऊ पहुंचे तो विभव कुमार भी एयरपोर्ट पर उनके साथ दिखे और ये पूरा विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया। यह सवाल उठने लगे थे कि संजय सिंह ने केजरीवाल द्वारा विभव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। दूसरी ओर स्वाति मालीवाल ने भी चुप्पी साध रखी थी। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल से मालीवाल के मामले में सवाल भी पूछा गया था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। वहीं संजय सिंह ने कहा कि वे पहले ही सारी बातें बता चुके हैं। संजय सिंह ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी एक परिवार है।
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इसी हफ्ते सोमवार को डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने बताया था कि सुबह 9:34 बजे सिविल लाइंस थाने में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि सीएम केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर मुख्यमंत्री के पीएस विभव कुमार ने उसके साथ मारपीट की। एक और पीसाआर कॉल भी आया था और दूसरी ओर से बताया गया था कि वे स्वाती मालीवाल बोल रही हैं। घटना के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम सीएम आवास पहुंची थी। प्रोटोकॉल के तहत पुलिस सीएम हाउस के अंदर में नहीं जा सकती। हालांकि पुलिस जब सीएम हाउस पहुंची तो वहां स्वाति मालीवाल नहीं मिली। पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद मालीवाल खुद दिल्ली के थाना सिविल लाइंस पहुंची थी। हालांकि वे बाद में शिकायत करने की बात कहकर चली गईं।