दिल्ली एनसीआर में आज और कल होगी भारी बारिश, IMD का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 28 और 29 जून को क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Delhi Rain

Delhi Rain Photograph: (IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर लोग गर्मी से परेशान हैं। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है। तापमान जो पिछले दिनों बारिश की वजह से गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। वहीं एक बार फिर 37 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है। रात के तापमान में भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली में तापमान गर्मी और उमस से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 28 और 29 जून को क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट पर जारी जानकारी के अनुसार, इन दो दिनों के दौरान दिन और रात में बिजली की चमक, बादलों की गरज के साथ बारिश हो सकती है।  

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इस दिन शाम और रात के समय आंधी-तूफान, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। ह्यूमिडिटी का स्तर 70 से 55 प्रतिशत के बीच बना रहेगा। 

गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 29 जून को हालात और अधिक सक्रिय हो सकते हैं। पूरे दिन सुबह, दोपहर, शाम हर समय गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। तापमान थोड़ा गिरकर अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहेगा। 

मध्यम बारिश की संभावना

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 30 जून को मौसम कुछ शांत रहेगा। बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन कोई चेतावनी नहीं दी गई है। 1 जुलाई को गरज के साथ बारिश हो सकती है, परंतु चेतावनी जारी नहीं की गई है। वहीं 2 और 3 जुलाई को भी बारिश या गरज-चमक हो सकती है, लेकिन दोनों ही दिनों के लिए "नो वार्निंग" दी गई है। तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26–27 डिग्री के आसपास रहेगा। 

सप्ताह की शुरुआत में जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच रहा है, वहीं सप्ताह के अंत तक यह गिरकर 33–34 डिग्री तक आने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान भी 27 से घटकर 26 डिग्री तक आ सकता है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। 

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article