दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से जलभराव और जाम, यात्रियों को हो रही परेशानी

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह तेज बारिश दर्ज की गई जिसके चलते जाम की समस्या देखी गई। जाम के चलते यात्रियों को काफी परेशानी हुई। जुलाई महीने में दिल्ली में अब तक 136.33 मिमी बारिश हुई है।

delhi ncr huge rain lasheswaterlogging traffic jam

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश Photograph: (आईएएनएस)

दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। यहां के निवासियों की नींद बारिश की फुहार और ठंडी हवाओं के साथ खुली। सुबह-सुबह मौसम भले ही सुहाना रहा हो लेकिन बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया। इसके साथ ही सड़कों पर भी जलभराव हो गया जिससे जाम की समस्या देखी गई और लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। 

भारतीय मौसम विभाग ने हालांकि बुधवार को बारिश की संभावना व्यक्त की थी।

दिल्ली-एनसीआर के लिए जारी ऑरेंज अलर्ट 

बुधवार सुबह को मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसमें कहा गया था कि दिन में ज्यादा बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश के बाद कई सड़कों पर जाम की समस्या देखी गई। ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोगों और अन्य राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

बारिश के चलते दिल्ली और नोएडा की कई सड़कों पर जाम की समस्या देखी गई। ऐसे में राहगीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को भी बारिश के चलते प्रेस एन्क्लेव रोड और कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास अणुव्रत मार्ग के दोनों ओर दोपहर तक सड़कें जाम रहीं। 

आईएमडी का डेटा क्या कहता है?

आईएमडी के डेटा के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली के सफ्दरजंग मौसम बेस स्टेशन में सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 5 बजे तक 8.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, उत्तरी दिल्ली के रिज में इसी दौरान 22.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह राजघाट में 22.2 मिमी, लोधी रोड पर 14.2 मिमी, नजफगढ़ में 11 मिमी, पूसा में 13.5 मिमी, आर्यनगर में 1.5 मिमी और पालम में 0.5 मिमी बारिश हुई। 

इस महीने दिल्ली में अब तक 136.33 मिमी बारिश हुई है। आमतौर पर जुलाई महीने में दिल्ली में 209.7 मिमी बारिश होती है। बीते साल जुलाई महीने में 203.7 मिमी बारिश हुई थी। वहीं, 2023 में 384.6 मिमी बारिश हुई थी। इस महीने दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। अभी तक भारी बारिश नहीं देखी गई है। 

आईएमडी के मुताबिक, 24 घंटे में 15.5 मिमी तक की बारिश को 'हल्की' श्रेणी में, 15.6-64.4 मिमी बारिश को 'मध्यम' और 64.4 मिमी से ऊपर की बारिश को 'भारी' श्रेणी में वर्गीकृत किया है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article