दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और धूल भरी हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, कई उड़ानें बाधित

यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में धूल भरी हवाएं और बादलों की घनघोर मौजूदगी देखने को मिली है। इससे पहले राजधानी हीटवेव जैसी परिस्थितियों से जूझ रही थी।

दिल्ली मौसम, तेज आँधी, बारिश, हवाई उड़ाने प्रभावित,

Photograph: (X/ANI)

नई दिल्लीः शुक्रवार शाम को दिल्ली और एनसीआर इलाकों में तेज धूल भरी आंधी चलने के कारण शाम होते ही अँधेरा छा गया। दिल्ली मोटे बादलों की परत से ढक गई। इसके कुछ देर बाद कई इलाकों में बारिश भी शुरू हो गई।

तेज धूलभरी आँधी और अँधेरा छाने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुईं। अचानक बदले मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है और अब तक 15 उड़ानों को अन्य स्थानों पर डायवर्ट कर दिया गया। मौसम विभाग ने रात 9 बजे तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

तेज हवाओं के कारण शहर के कई हिस्सों में पेड़ों की शाखाएं टूट गईं। मंडी हाउस और दिल्ली गेट जैसे प्रमुख इलाकों से भी पेड़ गिरने की खबरें सामने आईं। सराय रोहिल्ला में एक स्थान पर पेड़ के गिरने से मोटरसाइकिल पूरी तरह कुचल गई, जबकि कुछ जगहों पर मलबा सड़क पर फैलने से यातायात बाधित हुआ।

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन घंटों तक दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से तेज गर्जन वाले तूफान, बिजली गिरने और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। धूल भरी तेज हवाओं के कारण सड़कों और इमारतों पर धुंध की चादर सी छा गई, जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान खुले स्थानों में न जाएं, और मजबूत आश्रय में रहें। ओलावृष्टि से जानवरों और लोगों को चोट पहुंचने की आशंका है। इसके अलावा, कमज़ोर ढांचों, खेतों और फसलों को नुकसान होने की भी संभावना है।

अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली और पूरे एनसीआर में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि कुछ स्थानों पर यह रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

गौरतलब है कि यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में धूल भरी हवाएं और बादलों की घनघोर मौजूदगी देखने को मिली है। इससे पहले राजधानी हीटवेव जैसी परिस्थितियों से जूझ रही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article