दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, GRAP स्टेज-3 के तहत सख्त पाबंदियां लागू

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत खराब होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस धुंध और प्रदूषण के बढ़ने का कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदान में अचानक तापमान का गिरना बताया जा रहा है।

एडिट
Delhi weather update AQI in 'poor' category

दिल्ली में 'खराब' श्रेणी में एक्यूआई (फोटो- IANS)

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।  ग्रैप 3 लागू होते ही दिल्ली-एनसीआर में कई पाबंदियां लागू हो गईं। ये प्रतिबंध शुक्रवार से प्रभावी होंगे, जिनमें निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त रोक शामिल है।

प्राथमिक स्कूल बंद

नियम के तहत सिर्फ अति आवश्यक जगह जिनमें, एयरपोर्ट, अस्पताल, एलिवेटेड रोड और एसटीपी प्लांट परियोजनाओं को छोड़कर सभी जगह पर निर्माण कार्य बंद कर दिया जाता है। दिल्ली में शुक्रवार एक्यूआई 400 पर पहुंच गया। वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर दिए गए और उन्हें ऑनलाइन क्लास का आदेश दिया है।

हालांकि नोएडा और गाजियाबाद में अभी स्कूलों को बंद करने के आदेश नहीं जारी किए गए हैं। यहां पर एहतियात के तौर पर आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी गई है। फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में दिल्ली की तरह हालत अभी बेकाबू नहीं हुए हैं। एक्यूआई की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंचा जरूर है। लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी भी लोग राहत की सांस लेते दिखाई दे रहे हैं।

ग्रैप स्टेज-3 के तहत प्रतिबंध 

वाहन प्रतिबंध: बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों का संचालन दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में प्रतिबंधित। इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल वाहन छूट के दायरे में।

निर्माण गतिविधियों पर रोक: सभी निर्माण और विध्वंस कार्य, सिवाय जरूरी परियोजनाओं (जैसे एयरपोर्ट, अस्पताल, एलिवेटेड रोड) के। खनन गतिविधियों पर भी रोक लगा दिया गया है।

स्कूल और अन्य उपाय: दिल्ली में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और उन्हें ऑनलाइन मोड पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में फिलहाल स्कूल बंद नहीं, लेकिन आउटडोर गतिविधियां निलंबित।

ग्रैप की चार श्रेणियां

ग्रैप (GRAP)को चार चरणों में विभाजित किया गया है:

  • स्टेज-1: AQI 201-300 (खराब)
  • स्टेज-2: AQI 301-400 (बहुत खराब)
  • स्टेज-3: AQI 401-450 (गंभीर)
  • स्टेज-4: AQI 450 से ऊपर (अत्यधिक गंभीर)

प्रदूषण के बढ़ने का कारण

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत खराब होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस धुंध और प्रदूषण के बढ़ने का कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदान में अचानक तापमान का गिरना बताया जा रहा है। साथ ही साथ हवा की गति भी काफी धीमी पड़ गई है और नमी भी बढ़ गई है। इस वजह से धुंध की यह चादर पूरे एनसीआर में देखने को मिल रही है।

'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु गुणवत्ता स्तर

स्थान AQI स्तर
दिल्ली 409
फरीदाबाद 283
गुरुग्राम 314
गाजियाबाद 332
ग्रेटर नोएडा 258
नोएडा 328

दिल्ली के 25 इलाकों में AQI स्तर (400-500)

स्थान AQI स्तर
आनंद विहार 441
अशोक विहार 440
आया नगर 417
बवाना 455
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 412
द्वारका सेक्टर 8 444
आईजीआई एयरपोर्ट 440
जहांगीरपुरी 458
लोधी रोड स्टेडियम 422
मंदिर मार्ग 402
मुंडका 449
नजफगढ़ 404
नरेला 428
नेहरू नगर 438
एनएसआईटी द्वारका 430
फेस्टिवल 422
पटपड़गंज 439
पंजाबी बाग 443
पूसा 405
आरके पुरम 437
रोहिणी 452
शादीपुर 438
सिरी फोर्ट 426
विवेक विहार 439
वजीरपुर 455

दिल्ली के 14 इलाकों में AQI स्तर (300-400)

स्थान AQI स्तर
अलीपुर 398
बुराड़ी क्रॉसिंग 383
चांदनी चौक 347
मथुरा रोड 368
डीटीयू 395
दिलशाद गार्डन 369
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 374
लोधी रोड 314
नॉर्थ कैंपस डीयू 338
पूसा डीपीसीसी 381
श्री अरविंदो मार्ग 301

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article