नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।  ग्रैप 3 लागू होते ही दिल्ली-एनसीआर में कई पाबंदियां लागू हो गईं। ये प्रतिबंध शुक्रवार से प्रभावी होंगे, जिनमें निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर सख्त रोक शामिल है।

प्राथमिक स्कूल बंद

नियम के तहत सिर्फ अति आवश्यक जगह जिनमें, एयरपोर्ट, अस्पताल, एलिवेटेड रोड और एसटीपी प्लांट परियोजनाओं को छोड़कर सभी जगह पर निर्माण कार्य बंद कर दिया जाता है। दिल्ली में शुक्रवार एक्यूआई 400 पर पहुंच गया। वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी से कक्षा 5 तक के स्कूल बंद कर दिए गए और उन्हें ऑनलाइन क्लास का आदेश दिया है।

हालांकि नोएडा और गाजियाबाद में अभी स्कूलों को बंद करने के आदेश नहीं जारी किए गए हैं। यहां पर एहतियात के तौर पर आउटडोर एक्टिविटी बंद कर दी गई है। फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में दिल्ली की तरह हालत अभी बेकाबू नहीं हुए हैं। एक्यूआई की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंचा जरूर है। लेकिन कई इलाके ऐसे हैं जहां पर अभी भी लोग राहत की सांस लेते दिखाई दे रहे हैं।

ग्रैप स्टेज-3 के तहत प्रतिबंध 

वाहन प्रतिबंध: बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों का संचालन दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में प्रतिबंधित। इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-VI डीजल वाहन छूट के दायरे में।

निर्माण गतिविधियों पर रोक: सभी निर्माण और विध्वंस कार्य, सिवाय जरूरी परियोजनाओं (जैसे एयरपोर्ट, अस्पताल, एलिवेटेड रोड) के। खनन गतिविधियों पर भी रोक लगा दिया गया है।

स्कूल और अन्य उपाय: दिल्ली में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं और उन्हें ऑनलाइन मोड पर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में फिलहाल स्कूल बंद नहीं, लेकिन आउटडोर गतिविधियां निलंबित।

ग्रैप की चार श्रेणियां

ग्रैप (GRAP)को चार चरणों में विभाजित किया गया है:

  • स्टेज-1: AQI 201-300 (खराब)
  • स्टेज-2: AQI 301-400 (बहुत खराब)
  • स्टेज-3: AQI 401-450 (गंभीर)
  • स्टेज-4: AQI 450 से ऊपर (अत्यधिक गंभीर)

प्रदूषण के बढ़ने का कारण

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत खराब होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस धुंध और प्रदूषण के बढ़ने का कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद मैदान में अचानक तापमान का गिरना बताया जा रहा है। साथ ही साथ हवा की गति भी काफी धीमी पड़ गई है और नमी भी बढ़ गई है। इस वजह से धुंध की यह चादर पूरे एनसीआर में देखने को मिल रही है।

'गंभीर' श्रेणी में पहुंचा वायु गुणवत्ता स्तर

स्थानAQI स्तर
दिल्ली409
फरीदाबाद283
गुरुग्राम314
गाजियाबाद332
ग्रेटर नोएडा258
नोएडा328

दिल्ली के 25 इलाकों में AQI स्तर (400-500)

स्थानAQI स्तर
आनंद विहार441
अशोक विहार440
आया नगर417
बवाना455
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज412
द्वारका सेक्टर 8444
आईजीआई एयरपोर्ट440
जहांगीरपुरी458
लोधी रोड स्टेडियम422
मंदिर मार्ग402
मुंडका449
नजफगढ़404
नरेला428
नेहरू नगर438
एनएसआईटी द्वारका430
फेस्टिवल422
पटपड़गंज439
पंजाबी बाग443
पूसा405
आरके पुरम437
रोहिणी452
शादीपुर438
सिरी फोर्ट426
विवेक विहार439
वजीरपुर455

दिल्ली के 14 इलाकों में AQI स्तर (300-400)

स्थानAQI स्तर
अलीपुर398
बुराड़ी क्रॉसिंग383
चांदनी चौक347
मथुरा रोड368
डीटीयू395
दिलशाद गार्डन369
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम374
लोधी रोड314
नॉर्थ कैंपस डीयू338
पूसा डीपीसीसी381
श्री अरविंदो मार्ग301