नईं दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव अपनी करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव से पीछे हट गई है। दरअसल, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी। आतिश ने कहा कि बीजेपी जहां-जहां चुनाव हारती है, वहां साम-दंड -भेद सब अपनाती है। बीजेपी दूसरी पार्टियों को तोड़कर सरकार बनाती है। एमसीडी को री-यूनिफिकेशन कराकर 272 से 250 वार्ड हुआ, चुनाव लेट हुए, एमसीडी डी-लिमिटेशन हुआ। एमसीडी का चुनाव गुजरात के चुनाव के साथ करवाया गया। फिर भी 'आप' एमसीडी में बहुमत लेकर आई।
आतिशी ने आगे कहा, 'उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हुई। बीजेपी पिछले ढ़ाई सालों से आम के पार्षदों पर दबाव बनाकर और तोड़कर बीजेपी में लेकर गई। हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते हैं, किसी भी विधायक और पार्षद को खरीदती और तोड़ती नहीं है। आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी।'
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर लगाए आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी को एमसीडी में 134 सीटें मिली थीं जबकि भाजपा को 104 सीटें। बावजूद इसके भाजपा लगातार तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है और अपनी संख्या बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब ट्रिपल इंजन नहीं, बल्कि चार इंजन की सरकार बनाने का मौका मिल गया है। अब भाजपा को चाहिए कि वह जनता से किए गए अपने वादे पूरे करे। सौरभ ने यह भी कहा कि जब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव जीता था, तब भाजपा ने मेयर चुनाव में बाधा पहुंचाई थी। उस वक्त मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक को प्रदर्शन करना पड़ा था। भाजपा ने उस दौरान माइक तोड़ने की घटनाओं से खुद को एक्सपोज किया था।
'आप' नेताओं ने कहा कि अब जब भाजपा ने पार्षदों को डराकर और लालच देकर अपनी संख्या बढ़ा ली है, तो वह अपना मेयर बनाए। आम आदमी पार्टी दिल्ली में विपक्ष की भूमिका निभा रही है और एमसीडी में भी सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएगी।
25 अप्रैल डाले जाएंगे मेयर चुनाव के लिए वोट
बता दें कि दिल्ली नगर निगम में 25 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं। एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार है। फिलहाल आम आदमी पार्टी के महेश कुमार खिची दिल्ली के मेयर हैं। उन्हें पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में मेयर चुना गया था। करोल बाग के देव नगर वार्ड से AAP नेता महेश खिची ने बीजेपी के किशन लाल (शकूरपुर वार्ड) को केवल तीन वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया था। कुल 265 वोटों में से खिची को 133 वोट और किशन लाल को 130 वोट मिले थे जबकि 2 वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया था।
आप के कई पार्षदों ने बीजेपी में
हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद एमसीडी में उसके नामित विधायक की संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा आप के करीब दो दर्जन पार्षद भाजपा के पाले में चल गए हैं। इस कारण भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार लिया है। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार एमसीडी में 250 वार्ड में से 12 रिक्त हैं। भाजपा के पास 117 पार्षदों का समर्थन हैं, जबकि आप के पास 113 पार्षद हैं। इसके अलावा कांग्रेस के आठ पार्षद हैं। वहीं, भाजपा के 7 सांसद और 11 विधायक हैं, जबकि आप के तीन सांसद (राज्यसभा) और तीन विधायक है। ऐसे में बीजेपी की जीत प्रबल दिख रही है।