नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में शनिवार को विशाल मेगा मार्ट की एक इमारत में लगी भीषण आग पर कई घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। हालांकि कूलिंग का काम जारी है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। हादसा पदम सिंह रोड स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में हुआ, जहां आग सबसे ज्यादा इमारत की दूसरी मंजिल पर फैली थी।
यह आग शुक्रवार शाम करीब 6:44 बजे लगी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दो लोगों की मौत हो गई।
एक लिफ्ट में, तो एक शव कूलिंग के दौरान मिला
पहले मृतक की पहचान 25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है, जो इमारत की लिफ्ट में बेहोशी की हालत में पाए गए। आशंका है कि धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। लिफ्ट आग के दौरान बीच में अटक गई थी, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके। दूसरा शव फायर ब्रिगेड को कूलिंग ऑपरेशन के दौरान मिला। वह बुरी तरह झुलस चुका था और पहचान करना मुश्किल था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
दमकल विभाग ने बताया कि इमारत में पर्याप्त वेंटिलेशन (हवा निकलने की व्यवस्था) नहीं थी, जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आईं। तीसरी मंजिल की एक दीवार को तोड़कर आग और धुएं को बाहर निकालने का रास्ता बनाया गया।
#WATCH दिल्ली: एडीओ दिल्ली अग्निशमन विभाग रवि नाथ ने बताया, "कल शाम 6:44 बजे विशाल मेगा मार्ट में आग की सूचना मिली थी। हमारी टीम मौके पर पहुंची। रात 2 बजे के आसपास सर्च के दौरान एक शव भी बरामद हुआ। आग पर काबू पा लिया गया है, कूलिंग का काम जारी है। कूलिंग का काम पूरा होने के बाद… https://t.co/MLuRJULxRwpic.twitter.com/VpQRP97E1n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2025
आग क्यों लगी?
आग लगने की असली वजह का पता अभी नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, जो यह जांचेगी कि इमारत में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन हुआ था या नहीं।