दिल्लीः कांवड़ यात्रा के मार्ग पर बिखरे टुकड़े, वीके सक्सेना ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे मिले हैं। दिल्ली सरकार ने इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था की है। वहीं, उपराज्यपाल ने इसको लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

delhi kanwar yatra route pieces scattered v k saxena ordered investigation

दिल्ली में कांवड़ यात्रा के मार्ग में मिले कांच के टुकड़े Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े फैलाए जाने की घटना पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को मौके पर पहुंचने और लोक निर्माण विभाग को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद दो घंटे के भीतर सड़क को पूरी तरह साफ कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है।

यह मामला उस समय सामने आया, जब दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर टूटी बोतलों और कांच के टुकड़े बिखेरे गए हैं। यह वही रास्ता है, जिस पर नंगे पांव चलने वाले कांवड़ यात्री गुजरते हैं।

कपिल मिश्रा ने क्या कहा?

मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पर कहा, “दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक किलोमीटर लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े फैला दिए। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के कर्मचारी तत्परता से मार्ग को साफ कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक संजय गोयल खुद मौके पर मौजूद रहे और स्थिति का जायजा लिया।

कपिल मिश्रा ने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं इस गंभीर घटना का संज्ञान लिया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। किसी भी कीमत पर कांवड़ यात्रा को बाधित नहीं होने देंगे।”

इससे पहले दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा तैयारियों की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कांवड़ कैंप आयोजकों और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देशों पर चर्चा की है।

दिल्ली पुलिस की तैयारी

उन्होंने बताया, “कैंपों में आग से बचाव के लिए फायर एक्सटिंग्विशर की व्यवस्था की गई है। जल वितरण के लिए मजबूत स्टैंड लगाए जाएंगे और कैंपों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। यातायात व्यवस्था भी सुचारू रखने के लिए कैंपों को सड़क से थोड़ा पीछे लगाया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम रहे।”

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब केंद्र सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मूल मंत्र को अपनाते हुए सबके लिए काम कर रही है, दिल्ली की सरकार सबके लिए तत्पर है तो आखिर वो कौन लोग हैं, जो इस तरह की हरकत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को दिल्ली सरकार का कामकाज चुभ रहा है, इसलिए ऐसा कर रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सावन माह के दौरान हर साल लाखों कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा, चिकित्सा, जल सुविधा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जाते हैं।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article