नई दिल्लीः भाजपा की दिल्ली में 27 साल बाद वापसी होने जा रही है। भाजपा 48 सीटों के साथ दिल्ली में सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं 10 साल से सत्ता पर काबिज रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई।

भाजपा की जीत में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दिल्ली में कुल 12 विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित थीं, जिनमें करोल बाग, पटेल नगर, बवाना, सुल्तानपुर माजरा, मंगोलपुरी, मादीपुर, देवली, त्रिलोकपुरी, अंबेडकर नगर, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुरी शामिल थे।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 एसी सीटों में से 8 पर आप ने जीत दर्ज की है जबकि 4 सीटें भाजपा के खाते में गई हैं। इन सीटों पर भाजपा और आप के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली।

भाजपा ने बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर, त्रिलोकपुरी सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी ने करोल बाग, सुल्तानपुर माजरा, पटेल नगर, देवली, अंबेडकर नगर, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुर सीटें अपने नाम कीं।

सबसे बड़ी जीत देवली सीट पर देखने को मिली, जहां आप के प्रेम चौहान ने 36,680 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। प्रेम चौहान ने एनडीए उम्मीदवार दीपक तनवर को हराया। वहीं, त्रिलोकपुरी सीट पर भाजपा के रवि कांत और आप की अंजना परचा के बीच कड़ा मुकाबला रहा, जिसमें रवि कांत ने सिर्फ 392 वोटों से जीत हासिल की।

इस चुनाव में AAP को कुछ क्षेत्रों में एंटी-इनकंबेंसी का सामना करना पड़ा, जिससे BJP को फायदा हुआ। हालांकि, कुछ सीटों पर आप ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी, खासकर जहां उसका पारंपरिक वोट बैंक मजबूत था।

विधानसभा क्षेत्र विजेता उम्मीदवार पराजित उम्मीदवार वोटों का अंतर
बवाना रविंदर इंदराज, बीजेपी जय भगवान, आप 27,253
सुल्तानपुर मजरा मुकेश कुमार अहलावत, आप करम सिंह कर्मा, बीजेपी 17,126
मंगोलपुरी राजकुमार चौहान, बीजेपी धरम रक्षक उर्फ राकेश जाटव, आप 6,255
करोल बाग विशेष रवि, आप दुष्यंत गौतम, बीजेपी 7,430
पटेल नगर प्रवेश रत्न, आप राज कुमार आनंद, बीजेपी 4,049
मादीपुर कैलाश गंगवाल, बीजेपी राखी बिरला, आप 10,899
देवली प्रेम चौहान, आप दीपक तनवर (एलजेपी राम निवास) 36,680
अंबेडकर नगर डॉ. अजय दत्त, आप खुशी राम चुनार, बीजेपी 4,230
त्रिलोकपुरी रवि कांत, बीजेपी अंजना परचा, आप 392
कोंडली कुलदीप कुमार (मोनू), आप प्रियंका गौतम, बीजेपी 6,293
सीमापुरी वीर सिंह धिंगान, आप कू. रिंकू, बीजेपी 10,368
गोकलपुर सुरेंद्र कुमार, आप प्रवीण निमेश, बीजेपी 8,082