नई दिल्ली: यूट्यूबर ध्रुव राठी को दिल्ली की एक अदालत ने समन भेजा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की ओर से दायर मानहानि मामले में यूट्यूबर ध्रुव राठी को समन जारी किया गया है। सामने आई जानकारी के अनुसार भाजपा की मुंबई इकाई के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने दावा किया कि राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए अपने एक वीडियो में उन्हें ‘हिंसक और गालीबाज’ ट्रोल कहकर अपमानित किया है। भाजपा प्रवक्ता ने राठी से 20 लाख रुपए का हर्जाना भी मांगा है।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार ध्रुव राठी को समन करने का आदेश साकेत कोर्ट के जिला जज गुंजन गुप्ता ने 19 जुलाई को जारी किया था। अदालत ने अंतरिम राहत के लिए नखुआ की याचिका पर राठी को नोटिस भी जारी किया। मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को तय की गई है। कोर्ट ने राठी को पोस्ट, कूरियर और इलेक्ट्रॉनिक मोड से समन भेजने को कहा है।
Delhi court issues summons to YouTuber Dhruv Rathee in a defamation case filed by BJP leader Suresh Nakhua after Rathee allegedly called him a “violent and abusive” troll.@dhruv_rathee @SureshNakhua #Defamation pic.twitter.com/J1pvk8OtuA
— Bar and Bench (@barandbench) July 24, 2024
भाजपा नेता ने क्या आरोप लगाए हैं?
अपनी याचिका में नखुआ ने आरोप लगाया कि राठी ने एक वीडियो में उन्हें लेकर ‘निराधार दावे’ किए हैं। आरोपों के अनुसार उन्हें ‘हिंसक और गालीबाज ट्रोल’ का हिस्सा बताया गया है। भाजपा नेता का दावा है कि ऐसे आरोप बिना किसी ‘तुक या कारण’ के हैं और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है।
याचिका में कहा गया है, ‘चालाकी से तैयार किए गए इस वीडियो के माध्यम से वादी (सुरेश करमशी नखुआ) की ईमानदारी और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का जानबूझकर अभियान स्पष्ट है। इस वीडियो के निर्माता ने न केवल वादी के चरित्र पर संदेह बल्कि साथ-साथ समाज में उसकी कड़ी मेहनत से कमाई गई प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए भी संदेह और अविश्वास के बीज बोए गए हैं।’
इस वीडियो से शुरू हुआ विवाद
ध्रुव राठी ने कथित अपमानजनक वीडियो में दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर नखुआ और उनके जैसे हिंसक और अपमानजनक ट्रोल्स की मेजबानी की थी। दरअसल, ये मामला 7 जुलाई को शुरू हुआ जब ध्रुव राठी ने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर ‘माई रिप्लाई टू गोदी यूट्यूबर्स ( एल्विश यादव )’ के शीर्षक से रिलीज किया। रिलीज हुए इस वीडियो को देखकर ही नखुआ ने आपत्ति जताई।
बता दें कि ध्रुव राठी जाने माने यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर हैं। उनके यूट्यूब पर दो करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह ज्यादातर सोशल, राजनीति और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। राठी अपने कंटेट को लेकर कई बार सवालों में घिरते रहे हैं। उन पर एकतरफा वीडियो बनाने का भी आरोप लगता रहा है।
(IANS इनपुट के साथ)