नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि आतिशी ने अपने चुनाव प्रचार में सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया। यह मामला साउथ-ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

चुनाव आयोग की शिकायत के अनुसार, चुनाव की घोषणा के बाद 7 जनवरी को करीब 2:30 बजे पीडब्ल्यूडी के सरकारी वाहन से आतिशी के निजी चुनाव कार्यालय पर चुनावी सामग्री पहुंचाई गई थी। इसके अलावा कालकाजी निवासी के एस दुग्गल ने गोविंदपुरी एसएचओ को भी शिकायत दी है। इसके आधार पर रिटर्निंग अफसर ने साउथ-ईस्ट डिविजनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार और अन्य के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायत के बाद 26 दुकानों को चिन्हित कर 16 लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

आतिशी ने कालकाजी विधानसभा से भरा नामांकन

इस बीच कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार सुबह अपना नामांकन भी दाखिल किया। आतिशी सोमवार को ही नामांकन दाखिल करने वाली थीं लेकिन रैली में देरी के कारण वह पर्चा दाखिल नहीं कर पाई थीं। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों के बीच जमकर जुगलबंदी चल रही है।

उन्होंने प्रवेश वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरी दुनिया ने देखा, सभी टीवी चैनल ने लाइव चलाया, महिलाओं ने टीवी पर आकर कहा कि हमें 1,100 रुपए दिए गए कि हम कमल का बटन दबाएं। उसके कुछ दिन बाद प्रवेश वर्मा जी फोटो पोस्ट करते हैं कि वह हेल्थ कैंप चला रहे हैं और चश्मा बांट रहे हैं। उसके बाद किदवई नगर के इलाके में चादर और डबल बेड शीट्स बांट रहे हैं, वो भी अपने नाम के पोस्टर के साथ। उसमें इलेक्शन कमीशन को कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं दिखता। खुले आम पैसे बांट रहे हैं, चश्मा बांट रहे हैं, खुलेआम बेडशीट बांट रहे हैं। सवाल उठता है कि पुलिस किसके साथ है?

आतिशी पर FIR को लेकर केजरीवाल का विपक्ष पर हमला

आतिशी पर हुई एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन देते हैं और फर्जी वोट बनवाते हैं। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। वहीं, आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो जाती है। आम आदमी पार्टी इस सड़े-गले सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। इस सड़े गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ करना है। भाजपा और कांग्रेस दोनों उसी सड़े गले सिस्टम का हिस्सा हैं।"

publive-image

केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर चुनावों में पर्दे के पीछे साठगांठ करने का भी आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता अमित मालविया की एक्स पर एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मैंने राहुल गांधी पर एक ही लाइन बोली और जवाब भाजपा वालों से आ रहा है। भाजपा को देखिए कितनी तकलीफ हो रही है। शायद दिल्ली का ये चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच सालों से पर्दे के पीछे चल रही जुगलबंदी पर से पर्दा हटा देगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे।

समाचार एजेंसी आईएएनएस इनपुट के साथ