नोएडा: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, लेकिन मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। एक तरफ मौसम सुहाना रहेगा तो दूसरी तरफ तेज हवा और बारिश से लोगों का सामना हो सकता है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते तीन दिन ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि पूरे हफ्ते बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि 25 जून से उत्तर-पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखा जाएगा।

अगले 7 दिन तक राहत भरा रहेगा

मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून से लेकर 29 जून तक पूरे हफ्ते मौसम सुहाना बना रहेगा। तापमान में गिरावट के साथ-साथ लगातार बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। खास बात यह है कि मौसम विभाग ने 23, 24 और 25 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार 23 जून को आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शाम और रात के समय हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी

मंगलवार 24 जून को तापमान थोड़ा कम होकर अधिकतम 34 और न्यूनतम 27 डिग्री रहेगा। पूरे दिन सुबह से लेकर रात तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। दिनभर बादल छाए रहेंगे, जिससे गर्मी में राहत मिलेगी। वहीं 25 जून को भी अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 26 डिग्री तापमान रहेगा। पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।

तापमान में रहेगी गिरावट

बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने के चलते बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। गुरुवार 26 जून से शनिवार 28 जून तक तापमान 34–35 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26–27 डिग्री बना रहेगा। इन दिनों में गरज-चमक और बिजली के साथ बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि, येलो अलर्ट के स्थान पर सिर्फ सामान्य चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इस दौरान बिजली गिरने, तेज हवाएं और जलभराव जैसी स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को खुले में न निकलने, पुराने पेड़ों और ढीले होर्डिंग्स से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)