जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सीआरपीएफ के 3 जवानों की मौत Photograph: (सोशल मीडिया/आईएएनएस)
उधमपुरः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई और 16 घायल हैं।
उधमपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भट्ट के मुताबिक, पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची हैं और बचाव अभियान जारी है। वहीं, घायल जवानों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
वाहन में सवार थे 23 जवान
सीआरपीएफ के दो जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक जवान की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। सीआरपीएफ के इस बंकर वाहन में 23 जवान सवार थे। यह घटना सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर हुई। जवान बसंतगढ़ में एक अभियान को समाप्त कर वापस आ रहे थे, तभी यह घटना घटी।
उधमपुर से सांसद और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के केंद्रीय राज्य मंत्री जितेद्र सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और इस खबर को "परेशान करने वाला" बताया है। उन्होंने यह भी बताया कि उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय से बात की है, जो घटना पर नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा "बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया है। स्थानीय लोग मदद के लिए स्वेच्छा से आगे आए। सभी संभव सहायता दी जा रही है। "
मनोज सिन्हा ने जताया खेद
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा "उधमपुर के पास हुई दुर्घटना में सीआरपीएफ के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे।"
उन्होंने परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से सभी संभव मदद और सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए।