देश में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा! बेंगलुरु में पहली मौत, रायपुर में पहला मामला, ठाणे में युवक की मौत

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य और बेंगलुरु में मामलों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

karnataka covid 19, karnataka covid case, karnataka covid news, karnataka covid case today, karnataka covid 19 report, karnataka covid deaths, karnataka covid guidelines today, कोविड 19 से कर्नाटक में मौत, कोरोना का प्रसार, देशभर में कोविड 19 के मामले 257

Photograph: (IANS)

देश में कोविड-19 एक बार फिर अपने पांव पसारता दिख रहा है। कर्नाटक, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से मिले हालिया मामलों ने स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बेंगलुरु में कोविड के हालिया प्रसार के बीच शनिवार को वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है, वहीं रायपुर में इस साल का पहला केस सामने आया है। महाराष्ट्र के ठाणे में भी एक संक्रमित युवक की जान चली गई है।

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में कोविड-19 के प्रकोप के बाद शनिवार को शहर में पहली मौत हुई है। बेलगावी में एक गर्भवती महिला कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। वह पिछले महीने पुणे की यात्रा पर गई थी।  

कोरोना के प्रसार को देखते हुए धारवाड़ सहित कई जिला अस्पतालों ने विशेष रूप से कोरोना के मरीजों के लिए 10 बिस्तरों वाला आईसीयू वार्ड खोला है। सूत्रों ने पुष्टि की है कि तकनीकी सलाहकार समिति ने स्वास्थ्य विभाग को रविवार से कर्नाटक के आठ मेडिकल कॉलेजों में कोविड-19 परीक्षण शुरू करने का सुझाव दिया था।

इससे पहले कर्नाटक में एक और मरीज की मौत हुई थी जो कोविड पॉजिटिव था। 24 मई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई को मरने वाले बेंगलुरु के 84 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उनकी मृत्यु का कारण वायरस नहीं, बल्कि सेप्टिक शॉक और मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन था। बुजुर्ग व्यक्ति को 13 मई को गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं के कारण एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ठाणे में एक कोरोना मरीज की मौत

इसी बीच, शनिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई। युवक को 22 मई को गंभीर हालत में इलाज के लिए कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक जांच के बाद उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और तब से उसका इलाज जारी था। हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद उपचार के दौरान आज युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। प्रशासन द्वारा मास्क पहनना, सामाजिक 

चिंता की कोई बात नहीं लेकिन सतर्क रहने की सलाह

कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य और बेंगलुरु में मामलों में मामूली वृद्धि हुई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। शनिवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए, मंत्री राव ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है। यह बहुत ही सामान्य स्थिति है। पिछले 15 दिन में कोविड-19 मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है।"

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि गंभीर सांस संबंधी बीमारियों वाले लोगों, विशेष रूप से अस्पतालों में भर्ती लोगों को कोविड-19 की जांच करानी चाहिए। उन्होंने लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते समय अधिक सतर्क रहने और मास्क पहनने की सलाह दी। हालांकि, मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा, शहर या राज्य के भीतर कोई यात्रा प्रतिबंध या आवाजाही प्रतिबंध नहीं है।

रायपुर में कोविड 19 का पहला मरीज मिला

उधर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी इसकी एंट्री हो गई है। रायपुर में कोरोना का एक मरीज मिला है। रायपुर में कोरोना का मरीज मिलने से सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मरीज एनएचएमएमआई अस्पताल में भर्ती है। उसे सिंगल वार्ड में रखा गया है और डॉक्टर विशेष नजर बनाए हुए हैं। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी खेमराज सोनवानी ने इसकी पुष्टि की है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोविड 19 के देशभर में 257 मामले

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि सब कुछ सामान्य है। अब तक देशभर में 257 मामले सामने आए हैं और महत्वपूर्ण बात यह है कि उनमें से किसी में भी गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं। केवल हल्के लक्षण ही पाए गए हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

उन्होंने जनता से अपील की कि कोविड-19 अब स्थानिक महामारी बन चुका है। कोरोना वायरस किसी भी अन्य वायरस की तरह हमारे सिस्टम का हिस्सा बन चुका है। किसी भी समय, किसी को कोविड-19 हो सकता है। असली चिंता यह है कि क्या कोई नया या गंभीर रूप सामने आता है।

बता दें कि कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पिछले 20 दिन में बेंगलुरु में कोविड-19 के प्रसार के मामले में क्रमिक वृद्धि देखी जा रही है।

राज्य सरकारों की सलाह

कोरोना के प्रसार को देखते हुए राज्यों की सरकारों ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिशानिर्देशों में कहा गया कि तेज बुखार आना, कफ और सूखी खांसी, सांस लेने में समस्या, फ्लू-कोल्ड जैसे लक्षण, सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आदि कोरोना के लक्षण हैं।

हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोकर और सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर, खांसते और छींकते वक्त डिस्पोजेबल टिश्यू का इस्तेमाल करें या कपड़े का इस्तेमाल करें, सर्दी या फ्लू से संक्रमित लोगों के पास जाने से बचें। मास्क का इस्तेमाल करें और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। इन विधियों से खुद को कोरोना से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article