चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार देर रात बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान दर्ज किया गया। बादल फटने से पास के ही सागवाड़ा गांव में रिपोर्ट्स से पता चलता है कि एक युवा लड़की की मलबे में दबने से मौत हो गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई है। 

बादल फटने की घटना थराली में हुई जिससे कोटदीप, थराली तहसील और बाजार में बहुत नुकसान हुआ। यहां पर भारी मात्रा में मलबा लोगों के घरों, इमारतों और एसडीएम आवास में घुस गया। घटना के बाद बचाव और राहत कार्य शुरू हुआ जिसके बाद स्थानीय लोग घरों से बाहर आए।

मलबे में दब गईं गाड़ियां

तहसील परिसर में कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। वहीं, पानी और मलबे के तेज बहाव ने कस्बे की सड़कों को अस्थायी तालाब में बदल दिया है। 

वहीं, चेपदांव बाजार में कुछ दुकानें मलबे में आ गई हैं और एक व्यक्ति गायब बताया जा रहा है। इससे आपात स्थिति और बढ़ गई। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और राहत और बचाव कार्यों के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। घटना के संबंध में उन्होंने एक्स पर भी एक पोस्ट किया जिसमें लोगों की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना की। 

सड़कें भी हुई हैं ब्लॉक

जलभराव और मलबे के चलते जिले में कई सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस दौरान कई वाहन और कारें भी बह गईं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं। 

इंडिया टुडे से बातचीत में जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव अभियान में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं। 

एसडीआरएफ की टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। वहीं जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 23 अगस्त को थराली तहसील के अंतर्गत आने वाले स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है।