Photograph: (IANS)
Coronavirus in India Updates: देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 5755 हो गई है। बीते 24 घंटे में 500 नए केस सामने आए हैं। केरल में सबसे अधिक 1679, गुजरात में 615, पश्चिम बंगाल में 596, दिल्ली में 592 और महाराष्ट्र में 548 एक्टिव केस हैं। नए वैरिएंट्स से अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और लोगों को मास्क पहनने व भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है।
5484 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
देश में कोरोना के मामलों पर लगाम नहीं लग पा रही है। कोराना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 5755 तक पहुंच गई। अच्छी बात यह है कि अब तक 5484 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 59 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में आज सुबह आठ बजे तक कोराना के 391 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं। 760 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। इस जानलेवा बीमारी से चार और मरीजों की मौत हो गई।
सबसे ज्यादा मामले कहां
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं। देश के नौ राज्यों में कोरोना सक्रिय मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इनमें केरल, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कोरोना प्रोटोकोल का पालन करने की अपील की है और कहा कि घबराने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन को सभी तरह की स्वास्थ्य सेवा की तैयारी करने के निर्देश दिए गए