IAS पूजा खेडकर की फील्ड ट्रेनिंग पर लगी रोक, 23 जुलाई तक मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने का दिया गया आदेश

इससे पहले गंभीर आरोपों का सामना कर रहीं ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने मीडिया के सामने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगी।

एडिट
controversial IAS Pooja Khedkar field training banned order report to Mussoorie Academy after being removed from field posting

ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर (फोटो- IANS)

मुंबई: विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी और वाशिम की सहायक कलेक्टर पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

महाराष्ट्र सरकार की रिपोर्ट के बाद लिया गया एक्शन

यह कदम महाराष्ट्र सरकार द्वारा एलबीएसएनएए को उनके प्रमाणपत्रों, दस्तावेजों, मेडिकल और अन्य कागजात से संबंधित शिकायतों के बाद उनके व्यवहार पर विभिन्न मामलों में भेजी गई रिपोर्ट के बाद उठाया गया है। साथ ही एक आईएएस प्रोबेशनर के रूप में अपने अधिकारों से परे जाकर विचित्र मांगें करने के लिए भी वो कटघरे में हैं।

पूजा को 23 जुलाई तक मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा गया

एलबीएसएनएए के उप निदेशक शेलेश नवल ने राज्य सरकार से खेडकर को तत्काल कार्यमुक्त करने तथा 23 जुलाई तक मसूरी अकादमी में रिपोर्ट करने का अनुरोध किया है।

जांच में सहयोग को बोली थी पूजा

इससे पहले ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर ने मीडिया के सामने एक बार फिर से बयान दिया था। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वो जांच में पूरा सहयोग करेंगी और जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसे वो स्वीकार करेंगी।

घर पर पुलिसकर्मी को बुलाने पर क्या बोली थी पूजा

दरअसल, पूजा ने अपने घर पर महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया था। इसे लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किए। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस को अपने घर पर बुलाया था, ना कि पुलिस मेरे घर पर खुद आई थी, लिहाजा मेरी आप लोगों से अपील है कि पहले आप अपने बयान को ठीक करें। इसके बाद ही इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करें।

पत्रकारों से किया था यह अपील

इस बीच, पूजा खेडकर ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा, “मेहरबानी कर आप लोग इस संबंध में कोई भी झूठी खबर मत फैलाइए। अगर आप ऐसा करेंगे, तो आम लोगों के बीच में जहां एक तरफ गलत सूचना फैलेगी, वहीं दूसरी तरफ लोग दिग्भ्रमित होंगे। लिहाजा, मेरी आप लोगों से दरख्वास्त है कि आप ऐसा मत कीजिए। पत्रकार और पत्रकारिता को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है। राष्ट्र निर्माण में इसकी अहम भूमिका होती है। ऐसे में मेरी अपील है कि जिम्मेदारीपूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन करें।"

(समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article